मुख्यधारा से भटके युवक की कहानी है प्रत्यावर्तन तसवीर स्कैन से होगावरीय संवाददाता, रांचीझारखंड पुलिस, नयी दिशा क्रिएशन और मासूम आर्ट ग्रुप की ओर से तैयार हिंदी फिल्म प्रत्यावर्त (द कमिंग होम) का प्रीमियर शो गुरुवार को फन सिनेमा में हुआ. करीब दो घंटे की इस फिल्म में मुख्य रूप से नक्सलवाद के जीवन को दर्शाया गया. फिल्म में मुख्यधारा से भटक कर नक्सली संगठन में शामिल होनेवाले युवक सूरज की कहानी है, जो कुछ कारणों से नक्सली संगठन में चला जाता है. संगठन में वह जिस दस्ते में है, उसका प्रमुख जोनल कमांडर चंदन है. उसके और सूरज के विचार मेल नहीं खाते हैं. संगठन में काम करते हुए सूरज को दुष्कर्म की शिकार युवती से प्यार हो जाता है. वह उससे शादी करता है. उसे शादी के दूसरे ही दिन पुलिस गिरफ्तार कर लेती है. इसके बाद शुरू होती है सूरज को मुख्यधारा में लाने की कहानी. सूरज को मुख्यधारा में लाकर फिल्म में इस फिल्म के जरिये संदेश दिया गया है कि नक्सली अपने विचारधारा से भटक गये हैं और उसमें काम कर रहे युवक मुख्यधारा में लौट कर नये सिरे से अपनी जिंदगी की शुरुआत कर सकते हैं. फिल्म का स्क्रिप्ट डीजी राजीव कुमार ने लिखा है. निमू भौमिक के निर्देशन में सैकत चट्टोपाध्याय ने खुंखार नक्सली चंदन का बढ़िया अभिनय किया है. सैकत नक्सली कमांडर के रूप में खूब जंचते हैं. नक्सली कमांडर सूरज का अभिनय इशान ने किया है. इशान ने नक्सली संगठन में होने के साथ-साथ समाज के प्रति अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया है. सूरज की पत्नी के रूप में सुरतिया का अभिनय मौसमी भट्टाचार्या ने बेहतर तरीके से किया है. इस फिल्म में आइजी संपत मीणा, आइजी सुमन गुप्ता, एसपी प्रभात कुमार, कुलदीप द्विवेदी, अखिलेश झा, नरेंद्र सिंह ने रिपोर्टर की भूमिका निभायी है. लातेहार के एसपी एसपी अनूप बिरथरे ने जिला के एसपी का अभिनय किया है. मुख्य सचिव राजीव गौबा प्रीमियर शो में मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत आइजी प्रोविजन अारके मल्लिक ने किया. डीजी राजीव कुमार ने कहा कि वर्ष 2002 में जब वह पलामू के डीआइजी थे, तभी वर्तमान डीजीपी आरआर प्रसाद की सलाह पर एक नाटक फिर एक नयी सुबह होगी बनाया था. उसमें सैकत चट्टोपाध्याय ने मदद की. नाटक का उदघाटन तत्कालीन सीएम बाबूलाल मरांडी ने किया था. इसके बाद नक्सल प्रभावित इलाकों में उस नाटक का मंचन किया गया था. उसी नाटक के बाद इस विषय पर फिल्म बनाने की योजना तैयार की गयी थी.
BREAKING NEWS
मुख्यधारा से भटके युवक की कहानी है प्रत्यावर्तन
मुख्यधारा से भटके युवक की कहानी है प्रत्यावर्तन तसवीर स्कैन से होगावरीय संवाददाता, रांचीझारखंड पुलिस, नयी दिशा क्रिएशन और मासूम आर्ट ग्रुप की ओर से तैयार हिंदी फिल्म प्रत्यावर्त (द कमिंग होम) का प्रीमियर शो गुरुवार को फन सिनेमा में हुआ. करीब दो घंटे की इस फिल्म में मुख्य रूप से नक्सलवाद के जीवन को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement