27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ नवंबर को होगा आइआइटी प्री काउंसलिंग का ओरिएंटेशन प्रोग्राम

आठ नवंबर को होगा आइआइटी प्री काउंसलिंग का ओरिएंटेशन प्रोग्रामआवश्यक………संवाददाता, रांचीसिटी सेंटर क्लब रोड स्थित साइकोग्राफिक सोसाइटी के तत्वावधान में प्री काउंसलिंग प्रोग्राम के दूसरे बैच का ओरिएंटेशन सत्र आठ नवंबर को होगा़ इसके लिए पंजीयन की आखिरी तारीख सात नवंबर है़ इस संबंध में सोसाइटी प्रमुख विकास कुमार ने बताया कि प्री काउंसलिंग एक […]

आठ नवंबर को होगा आइआइटी प्री काउंसलिंग का ओरिएंटेशन प्रोग्रामआवश्यक………संवाददाता, रांचीसिटी सेंटर क्लब रोड स्थित साइकोग्राफिक सोसाइटी के तत्वावधान में प्री काउंसलिंग प्रोग्राम के दूसरे बैच का ओरिएंटेशन सत्र आठ नवंबर को होगा़ इसके लिए पंजीयन की आखिरी तारीख सात नवंबर है़ इस संबंध में सोसाइटी प्रमुख विकास कुमार ने बताया कि प्री काउंसलिंग एक होलिस्टिक कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम है़ इसमें एंट्रेंस एग्जाम गाइडेंस से लेकर कॉलेज सेलेक्शन तक योजनाबद्ध मार्गदर्शन विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता को दिया जाता है़ 2016 में परीक्षा देने वाले विद्यार्थी एवं माता-पिता रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए तीन तरह के सत्र आयोजित होंगे़ ये आइआइटी प्री काउंसलिंग प्रोग्राम, आइआइटी-एनआइटी प्री काउंसलिंग प्रोग्राम व जेइइ मेन मल्टी स्टेट प्री काउंसलिंग प्रोग्राम हैं. विद्यार्थियों को उनके मेरिट के आधार पर अलग-अलग ग्रुप में रखा जायेगा़ पंजीयन के लिए शुल्क क्रमश: स्टेज वन के लिए 500 रुपये, स्टेज टू के लिए 2500 रुपये व अनलिमिटेड काउंसलिंग के साथ स्टेज टू के लिए 5000 रुपये देय होंगे़ अनलिमिटेड काउंसलिंग में मेरिट के आधार पर जेइइ मेन 2015 क्वालिफाइड वैसे बच्चे, जिन्हें बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी से ऊपर या 10 सीजीपीए मिला हो, को छूट दी जायेगी़ वहीं, गर्ल चाइल्ड को भी छूट मिलेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें