7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ा विवाद: एचइसी ने बीसीसीआइ को लिखा पत्र, जेएससीए स्टेडियम में नहीं करायें मैच

रांची: हैवी इंजीनियरिंग कॉरपाेरेशन (एचइसी) आैर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के बीच विवाद आैर बढ़ गया है. एचइसी प्रबंधन ने मंगलवार काे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) काे पत्र भेजा है. कहा है कि बीसीसीआइ धुर्वा स्थित जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में काेई मैच नहीं कराये. किसी प्रकार का भी आयाेजन न करे. जेएससीए […]

रांची: हैवी इंजीनियरिंग कॉरपाेरेशन (एचइसी) आैर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के बीच विवाद आैर बढ़ गया है. एचइसी प्रबंधन ने मंगलवार काे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) काे पत्र भेजा है. कहा है कि बीसीसीआइ धुर्वा स्थित जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में काेई मैच नहीं कराये. किसी प्रकार का भी आयाेजन न करे.

जेएससीए ने शर्त का पालन नहीं किया : बीसीसीआइ काे एचइसी की ओर से भेजे गये पत्र में अधिवक्ता गुलाम मुस्तफा ने कहा है कि एचइसी ने पूर्व में ही जेएससीए के साथ लीज एग्रीमेंट रद्द कर दिया था. उसे स्टेडियम खाली कर एचइसी काे हैंडओवर करने का आदेश दिया था. इसके बावजूद जेएससीए ने अब तक स्टेडियम खाली नहीं किया है. इसकाे लेकर पब्लिक प्रिमिसेस इविक्क्शन (पीपीई) एक्ट 1971 के तहत एचइसी के काेर्ट में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. ऐसे में बीसीसीआइ स्टेडियम में किसी भी तरह का मैच अथवा आयोजन करने की जिम्मेवारी जेएससीए को नहीं सौंपे.

मालूम हो कि एचइसी ने 12 अक्तूबर को जेएससीए के खिलाफ काेर्ट में मामला दर्ज कराया था. इसमें कोर्ट से जेएससीए स्टेडियम खाली कराने की गुहार लगायी थी. इससे पहले एचइसी ने जेएससीए पर शर्तों का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए चार जुलाई 2015 को लीज खत्म करने का नोटिस दिया था. एचइसी का कहना है कि जेएससीए ने किसी भी शर्त का पालन नहीं किया है. इसलिए लीज रद्द की जाती है.

लीज एग्रीमेंट रद्द करने का अधिकार नहीं
इधर, जेएससीए की ओर से पक्ष रखते हुए अधिवक्ता जितेंद्र सिंह ने कोर्ट में कहा कि चीफ ऑफ टाउनशिप (सीआेटी) की नियुक्ति अवैध तरीके से हुई है. इसिलए उन्हें लीज एग्रीमेंट रद्द करने का अधिकार नहीं है. मामले की सुनवाई सात नवंबर को होनी है. उस दिन एचइसी काे अपना पक्ष रखना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें