हजारीबाग: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए सरकार दृढ़ संकल्प है. उन्होंने महाराष्ट्र की तर्ज पर राज्य में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के गठन के लिए पुलिस विभाग से आये प्रस्ताव को अमली जामा पहनाने की बात कही.
उग्रवाद के साथ अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को चुस्त- दुरुस्त करने व राज्य में बेहतर प्रशिक्षण की सुविधा देने का संकल्प दोहराया. बुधवार को पीटीसी में अवर निरीक्षकों के पासिंग आउट परेड समारोह में श्री सोरेन ने अवर निरीक्षकों से कहा कि आपसे बड़ी उम्मीद है. आपको समाज के अंतिम पायदान पर रहनेवाले की मदद के साथ ही नयी चुनौतियों व जिम्मेदारियों से निबटने के लिए उन्हें तैयार रहना होगा.
एटीएस का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है : डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि झारखंड आतंकवाद व उग्रवाद की समस्याओं से जूझ रहा है. इस चुनौती का सामना करने के लिए एटीएस का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है. वर्ष 2014 पुलिस प्रशिक्षण वर्ष के रूप में मनाया जायेगा. इस दौरान सभी प्रशिक्षण केंद्रों में विशेष प्रशिक्षण चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि आम जनता की रक्षा करना पुलिस का प्रथम कर्तव्य है. अवर निरीक्षक विनम्र सेवा भाव से अपने कर्तव्य का पालन करें.जनता के सहयोग के बिना उग्रवाद व आतंकवाद का सामना नहीं किया जा सकता.