पुरस्कार लौटाने वाले वैचारिक आतंकवाद फैला रहे हैं हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी की पत्रिका नवोत्थान के लोकार्पण समारोह में सीएम ने कहा सर कार्यवाहक सुरेश भैय्या जी जोशी भी पहुंचेब्यूरो प्रमुखरांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी पुरस्कार लौटा रहे है़ं ये वैचारिक आतंकवाद फैला रहे है़ं ये लोग सम्मान नहीं, बल्कि ऐसा लग रहा है कि सामान लौटा रहे है़ं भारतीय मूल्यों के साथ पत्रकारिता करने की जरूरत है़ सस्ती लोकप्रियता व टीआरपी बढ़ाने वाली पत्रकारिता की जगह गंभीर पत्रकारिता की जानी चाहिए. श्री दास सोमवार को एटीआइ में हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी की पत्रिका नवोत्थान के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे़ समारोह में आरएसएस के सर कार्यवाह सुरेश भैय्या जी जोशी मुख्य वक्ता व लोकार्पणकर्त्ता के रूप में मौजूद थे़ सीएम ने कहा कि पुरस्कार लौटानेवालों का व्यवहार तानाशाहों की तरह का है़ देश में एक हजार से ज्यादा बुद्धिजीवियों को साहित्य अकादमी का पुरस्कार मिला है़ 29 साहित्यकारों ने पुरस्कार लौटाया है़ धर्मनिरपेक्ष और कट्टरपंथियों के ये ब्रिगेडियर बन गये है़ं ये केंद्र और भाजपा शासित प्रदेशों के खिलाफ वैचारिक आतंकवाद फैला रहे है़ं श्री दास ने कहा कि साबरमती एक्सप्रेस में 58 कार सेवक जलाये गये तब इनकी प्रतिक्रिया नहीं आयी़ हर बार नरेंद्र मोदी को ऐसे लोग कठघरे में खड़ा करने की साजिश करते रहे है़ं आपातकाल में या 1984 में भी उनको ऐसा करते नहीं देखा गया. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 30 वर्षों बाद स्पष्ट और मजबूत जनादेश की सरकार बनी़ इस जनादेश को कुछ चाटुकार साहित्यकार नकारने का काम कर रहे है़ं देश में दुराग्रह, नफरत फैलाने वाले स्वार्थी लोग हैं, जो देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है़ं ये लोग देश प्रेमी नहीं है, देशद्रोही है़ं श्री दास ने कहा कि मीडिया को भी समझना चाहिए कि देश का टेस्ट बदला है़ इस वैचारिक लड़ाई में मीडिया की भी बड़ी भूमिका है़ लोकार्पण समारोह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो नंद कुमार यादव इंदु, हिन्दुस्थान समाचार ट्रस्ट के सचिव श्रीराम जोशी, एजेंसी के जोनल हेड मंगल पांडेय ने अपनी बातें रखी़ मौके पर केंद्रीय मंत्री सुददर्शन भगत, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, नीरा यादव, विधायक विमला प्रधान, शिवशंकर उरांव, अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार सहित कई गणमान्य माैजूद थे़ भारत के स्वाभाव, डीएनए में नहीं है असहिष्णुता : भैय्या जी जोशीआरएसएस के सर कार्यवाह सुरेश भैय्या जी जोशी ने कहा कि आज मीडिया की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लगा है़ लोकतंत्र के लिए यह खतरा और चुनौती है़ इस प्रदूषित और झंझावात में सही राह दिखाने वाली पत्रकारिता हो़ मीडिया में विजन और मिशन चाहिए़ जनता का विश्वासपात्र बनने की जरूरत है़ पत्रकारिता समाज को प्रेरणा और सोच देने वाली हो़ उत्तेजना और वेदना वाली नहीं होनी चाहिए़ वास्तविकता अगर अशांति फैलाती है, तो उसकी भी जरूरत नहीं है़ प्रसार माध्यम शक्तिशाली हैं, तो समाज निर्माण में योगदान करे़ं सबको साथ लेकर चलने वाला समग्रता पर विचार करने वाला अकेला भारत है़ आज सहिष्णुता की चर्चा हो रही है़ भारत में अहिंसा है़ भारत असहिष्णु हो गया तो दुनिया के शब्दकोष से सहिष्णुता खत्म हो जायेगी. भारत कभी असहिष्णु हो नहीं सकता है़ इसके डीएनए मेें असहिष्णुता नहीं है़ हिन्दू को बदनाम करने का षडयंत्रश्री जोशी ने कहा कि अभी षंडयंत्र के तहत हिंदू समाज को बदनाम करने का प्रयास हो रहा है़ सृजनात्मक शक्तियों को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास हो रहा है़ यह मिथ्याचार मीडिया के लिए एक चुनौती है़ देश का इतिहास मुट्ठी भर लोगों से परिवर्तित नहीं हो सकता है़ सामान्य लोगों ने इस देश की रक्षा की है़ देश काे परिवर्तन की दिशा और उत्थान की ओर सामान्य लोग ले जाते है़ इस जनसामान्य को जागृत करना मीडिया की जवाबदेही है़ ऐसी कोशिश हो कि सामान्य लोगों की सोच सकारात्मक और सृजनात्मक बने़ मीडिया समाज को जागृत करे.
पुरस्कार लौटाने वाले वैचारिक आतंकवाद फैला रहे हैं
पुरस्कार लौटाने वाले वैचारिक आतंकवाद फैला रहे हैं हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी की पत्रिका नवोत्थान के लोकार्पण समारोह में सीएम ने कहा सर कार्यवाहक सुरेश भैय्या जी जोशी भी पहुंचेब्यूरो प्रमुखरांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी पुरस्कार लौटा रहे है़ं ये वैचारिक आतंकवाद फैला रहे है़ं ये लोग सम्मान नहीं, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement