10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू रोड के बिड़ला मैदान से मिला लावारिश डस्टर कार

रातू रोड के बिड़ला मैदान से मिला लावारिश डस्टर कारफोटो ट्रैक पर है- गुड्डू सिंह के द्वारा कार के प्रयुक्त होने की आशंकासंवाददाता, रांची रातू रोड के बिड़ला मैदान से पुलिस ने एक डस्टर गाड़ी (जेएच -10 एके-0707) बरामद की है. बताया जाता है कि उक्त गाड़ी का प्रयोग गुड्डू सिंह ने राणा संग्राम सिंह […]

रातू रोड के बिड़ला मैदान से मिला लावारिश डस्टर कारफोटो ट्रैक पर है- गुड्डू सिंह के द्वारा कार के प्रयुक्त होने की आशंकासंवाददाता, रांची रातू रोड के बिड़ला मैदान से पुलिस ने एक डस्टर गाड़ी (जेएच -10 एके-0707) बरामद की है. बताया जाता है कि उक्त गाड़ी का प्रयोग गुड्डू सिंह ने राणा संग्राम सिंह के पुत्र जसवंत सिंह की हत्या में किया था. गिरफ्तारी के दिन वह उसी कार से थाना पहुंचा था़ गाड़ी की टायर में खून के भी निशान हैं. पुलिस को मामले में कई तरह की आशंका है. ज्ञात हो कि जब वह थाना में था उसी दौरान राणा संग्राम सिंह के परिजनों के कहने पर धुर्वा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था़ राणा संग्राम सिंह के परिजनों ने एसएसपी से मिल कर आवेदन दिया था कि एक गाड़ी से प्रतिदिन उनके घर के आसपास रेकी की जा रही है. अाशंका व्यक्त की गयी थी कि गवाह राणा प्रताप सिंह की हत्या के उद्देश्य से रेकी की जा रही थी़ इधर, बिड़ला मैदान के समीप के लोगों ने भी बताया कि गाड़ी 27 अक्तूबर से ही लावारिस हालत में वहां थी. गाड़ी से जो ऑनर बुक मिला है, उसने विनय कुमार, पिता बनारसी प्रसाद का नाम दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें