27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : पहले चरण के नामांकन में वार्ड सदस्यों की 37 सीटें खाली

पंचायत चुनाव : पहले चरण के नामांकन में वार्ड सदस्यों की 37 सीटें खालीरांची. पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन की तिथि खत्म हो चुकी है़ अब दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है़ पहले चरण में पांच प्रखंडों का नामांकन हुआ़ इनमें कांके, नगड़ी, इटकी, बेड़ो व लापुंग शामिल है़ं खत्म […]

पंचायत चुनाव : पहले चरण के नामांकन में वार्ड सदस्यों की 37 सीटें खालीरांची. पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन की तिथि खत्म हो चुकी है़ अब दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है़ पहले चरण में पांच प्रखंडों का नामांकन हुआ़ इनमें कांके, नगड़ी, इटकी, बेड़ो व लापुंग शामिल है़ं खत्म हुए पहले चरण के नामांकन में वार्ड सदस्यों की 37 सीटें खाली है़ं इन सीटों पर एक भी उम्मीदवारों ने नामांकन नहीं किया है़ इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक ने बताय कि खाली रहे इन सीटों पर पुन: चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की जायेगी़ अब तक 27 स्कूलों ने जमा किया बसपंचायत चुनाव के मद्देनजर वाहन कोषांग ने शहर के सभी स्कूल प्रबंधनों को 31 अक्तूबर तक बस जमा करने का निर्देश दिया है़ अब तक मात्र 27 स्कूलों ने बसें जमा करायी है़ं जबकि, 60 स्कूलों को इस आशय का पत्र भेजा गया था़ जिन स्कूलों ने बसें जमा की हैं, उनमें केराली स्कूल, संत थॉमस, सेक्रेट हर्ट, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी, लाेयला काॅन्वेंट, मनन विद्या, बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज स्कूल नामकुम, बिशप स्कूल बहुबाजार, डीएवी स्कूल हेहल, डीएवी स्कूल गांधीनगर, डीएवी स्कूल बरियातू, संत फ्रांसिस, संत जेवियर्स स्कूल, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड, टेंडर हर्ट तुपुदाना, लाला लाजपत राय पुंदाग, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सफायर स्कूल, फिरायालाल पब्लिक स्कूल, संत जॉन्स स्कूल, टोरियन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एकेडमी स्कूल, डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल लालपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-3, संत अरविंदो स्कूल, संत मेरी स्कूल डोरंडा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें