रांची: बड़ा तालाब के पूर्वी छोर पर चिकेन बेचनेवाले दुकानदारों पर नगर निगम कार्रवाई करेगा. नगर निगम पहले इन दुकानदारों पर जुर्माना लगायेगा. यदि जुर्माना के बाद भी मनमानी कम नहीं हुई, तो इन दुकानों को सील किया जायेगा. उक्त बातें नगर निगम के अफसरों ने मंगलवार को छठ पर्व को लेकर विभिन्न समितियों के साथ बुलायी गयी बैठक में कही. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, निगम सीइओ दीपांकर पंडा, डिप्टी सीइओ शैलेंद्र कुमार लाल, उदय शंकर ओझा, राजीव रंजन मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद थे.
बैठक में निगम सीइओ ने कहा कि एटूजेड को निगम द्वारा 39 छठ घाटों की साफ-सफाई का निर्देश दिया गया है. अब तक घाटों की साफ-सफाई कितनी हुई है, इसका निरीक्षण 31 अक्तूबर को करेंगे.
बैठक में विद्युत शाखा प्रभारी ने बताया कि इस बार भी सभी छठ घाटों पर रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. जेनरेटर की भी व्यवस्था की जायेगी. सभी छठ घाटों पर 140 से अधिक वैपर लाइट की व्यवस्था की जायेगी.
निगम सीइओ ने कहा कि शहर के तीन प्रमुख छट घाटों (कांके डैम, लाइन टैंक तालाब व बड़ा तालाब) में निगम की ओर से गोताखोरों को तैनात रखा जायेगा. उन्हें वोट उपलब्ध कराये जायेंगे. श्री पंडा ने विभिन्न समितियों से आग्रह किया कि सभी तालाबों में गोताखोर तैनात करना निगम के लिए संभव नहीं है. इन स्थलों पर समितियां अपने स्तर से भी सहयोग करें.