19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी में होगा स्प्रिंग फेस्ट

जनवरी में होगा स्प्रिंग फेस्ट लाइफ रिपोर्टर @ रांचीआइआइटी खड़गपुर द्वारा हर वर्ष स्प्रिंग फेस्ट का आयोजन किया जाता है़ यह संस्थान का वार्षिक सामाजिक और सांस्कृतिक त्योहार है. स्प्रिंग फेस्ट का 57 वां संस्करण 29 जनवरी से एक फरवरी 2016 तक आयोजित होनेवाला है. नौ शैलियों और 130 से अधिक इवेंट्स के साथ स्प्रिंग […]

जनवरी में होगा स्प्रिंग फेस्ट लाइफ रिपोर्टर @ रांचीआइआइटी खड़गपुर द्वारा हर वर्ष स्प्रिंग फेस्ट का आयोजन किया जाता है़ यह संस्थान का वार्षिक सामाजिक और सांस्कृतिक त्योहार है. स्प्रिंग फेस्ट का 57 वां संस्करण 29 जनवरी से एक फरवरी 2016 तक आयोजित होनेवाला है. नौ शैलियों और 130 से अधिक इवेंट्स के साथ स्प्रिंग फेस्ट छात्रों को उनकी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए बेहतरीन मंच उपलब्ध कराता है़ फेस्ट 2015 में 150 कॉलेजों से तीस हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था़ स्टार नाइट्स स्प्रिंग फेस्ट के सबसे बड़े आकर्षणों में एक है. स्प्रिंग फेस्ट के पिछले संस्करणों में फरहान अख्तर, केके , विशाल शेखर , सुनिधि चौहान और शंकर महादेवन जैसे बॉलीवुड सितारों ने परफॉरमेंस दी है. भारी भागीदारी के लिए कारण, स्प्रिंग फेस्ट चार राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित करता है. रॉक बैंड प्रतियोगिता , (मुंबई , बेंगलूर , गुवाहाटी , दिल्ली , खड़गपुर और कोलकाता ) , नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता ( भोपाल , चंडीगढ़ , दिल्ली , खड़गपुर , लखनऊ , नागपुर और पुणे) और नृत्य प्रतियोगिता (मुंबई , बेंगलूर , गुवाहाटी , दिल्ली , खड़गपुर और कोलकाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें