सीसीएल के महाप्रबंधक की पत्नी पर हमला करने वाला युवक गायब बरियातू थाना में रवि के गायब होने को लेकर शिकायत दर्ज रांची. सीसीएल के महाप्रबंधक राजीव गुप्ता की पत्नी पर हमला करनेवाला युवक रवि श्रीवास्तव गायब हो गया है. शनिवार को उसके गायब होने को लेकर बरियातू थाना में उसकी पत्नी ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. वह बैंक कॉलोनी मोरहाबादी का रहनेवाला है. पत्नी ने पुलिस को बताया है कि रवि पहले एक कंपनी में काम करते थे, लेकिन वे तीन माह पूर्व काम छोड़ चुके हैं. वे शुक्रवार को 10. 30 बजे कोयले से संबंधित टेंडर को लेकर सीसीएल जाने के नाम पर घर से निकले थे. पत्नी से उसकी बात 1:30 बजे हुई थी. पत्नी ने पुलिस को बताया है कि वे चार बजे हरिहर सिंह रोड स्थित कपड़ा दुकान के बाहर बाइक लगा कर निकल गये. इसके बाद उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. फोन करने पर वे फोन भी नहीं उठाते हैं. पुलिस ने जब रवि श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर का लोकेशन निकाला, तब अंतिम लोकेशन मोरहाबादी ही मिला. पुलिस का मानना है कि रवि श्रीवास्तव पुलिस से बचने के लिए भाग निकला है. उसकी पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसा किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बरियातू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रवि श्रीवास्तव की पत्नी शनिवार की सुबह बरियातू थाने पहुंच कर अपने पति के गायब होने के संबंध में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर रवि के गायब होने को लेकर मामला दर्ज कर लिया. दिन में गोंदा थाना की पुलिस बरियातू थाना पहुंची. पुलिस को बरियातू थाना क्षेत्र निवासी एक युवक का फोटो और मोबाइल नंबर दिया, ताकि युवक के बारे में सत्यापन किया जा सके. गोंदा पुलिस ने बरियातू पुलिस को यह भी बताया कि युवक का फोटो और मोबाइल नंबर सीसीएल के महाप्रबंधक ने दिया है. इस युवक की पहचान महाप्रबंधक की पत्नी पर हमला करने के आरोपी के रूप में हुई है. तब बरियातू पुलिस ने गोंदा पुलिस को बताया कि यह युवक गायब है, जिसे लेकर शिकायत दर्ज किया गया है. पुलिस का मानना है कि रवि श्रीवास्तव को इस बात की जानकारी मिल गयी होगी कि गोंदा पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इसी वजह से उसने पत्नी के जरिये अपने गायब होने को लेकर झूठी कहानी गढ़ी है. पुलिस ने रवि श्रीवास्तव की तलाश तेज कर दी है.
BREAKING NEWS
सीसीएल के महाप्रबंधक की पत्नी पर हमला करने वाला युवक गायब
सीसीएल के महाप्रबंधक की पत्नी पर हमला करने वाला युवक गायब बरियातू थाना में रवि के गायब होने को लेकर शिकायत दर्ज रांची. सीसीएल के महाप्रबंधक राजीव गुप्ता की पत्नी पर हमला करनेवाला युवक रवि श्रीवास्तव गायब हो गया है. शनिवार को उसके गायब होने को लेकर बरियातू थाना में उसकी पत्नी ने लिखित शिकायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement