पीएम से विवि के लिए बात करूंगा : जुएल उरांवअंतरराज्यीय जनसंस्कृति समागम समारोह सह कार्तिक जतरा का आयोजन 31 गुम 12 में कार्यक्रम में मौजूद लोग.31 गुम 13 में, कार्यक्रम में उपस्थित नृत्य मंडली.प्रतिनिधि, रायडीहझारखंड व छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित रायडीह प्रखंड के मांझाटोली शंख मोड़ के समीप अंतरराज्यीय जनसंस्कृति समागम समारोह सह कार्तिक जतरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ. मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री जुएल उरांव ने कहा कि यह धरती धन्य है, जहां कार्तिक जैसे महान नेता का जन्म हुआ था. यहां के लोग भी धन्य हैं, जो हर वर्ष ऐसे महान नेता को याद करते हैं. कार्तिक बाबू का सपना था, इस क्षेत्र में आदिवासी शक्ति स्वायत्तशासी विश्वविद्यालय की स्थापना हो. अभी भी सपना अधूरा है. लेकिन मुझे उम्मीद है, आज जितनी भीड़ जुटी है, उसे देख सरकार को जरूर विश्वविद्यालय की स्थापना करनी पड़ेगी. मैं खुद मोदी जी से इस संबंध में बात करूंगा. इस क्षेत्र में विवि जरूरी है. कार्तिक उरांव के पास नौ बड़ी डिग्रियां थी. उन्होंने अपने जीवन काल में देश के लिए कई कार्य किये.कार्तिक हमारे लिए गौरव हैं : रामसेवक बैठा छत्तीसगढ़ राज्य के गृहमंत्री रामसेवक बैठा ने कहा : आदिवासी समाज के लिए यह जतरा गौरवान्वित करने वाली है. कार्तिक उरांव हमारे लिए गौरव हैं. आप सबों ने विश्वविद्यालय निर्माण के लिए जो बीड़ा उठायी है, यह सराहनीय कदम है. विवि की स्थापना होनी चाहिए.दोनों राज्य पहल करें : स्पीकरझारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा : आज कार्तिक उरांव के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल की भी जयंती है. छत्तीसगढ़ व झारखंड में भाजपा की सरकार है. दोनों सटे हुए राज्य भी हैं. बॉर्डर पर विश्वविद्यालय की स्थापना होने से इस क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा. दोनों राज्य की सरकार इस पर पहल करे.आदिवासियों के लिए काम हो : अशोकविकास भारती के सचिव सह पद्मश्री अशोक भगत ने कहा : इस धरती की रक्षा यहां के आदिवासियों ने कठिन परिस्थिति में की है. ऐसे ही आदिवासी नेता पंखराज साहब कार्तिक उरांव थे. इस क्षेत्र में कार्तिक उरांव जैसे महान आदिवासी नेता का जन्म हुआ. हम प्रयास करें कि पहाड़ में रहने वाले आदिवासियों को सभी सुविधा मिले.
पीएम से विवि के लिए बात करूंगा : जुएल उरांव
पीएम से विवि के लिए बात करूंगा : जुएल उरांवअंतरराज्यीय जनसंस्कृति समागम समारोह सह कार्तिक जतरा का आयोजन 31 गुम 12 में कार्यक्रम में मौजूद लोग.31 गुम 13 में, कार्यक्रम में उपस्थित नृत्य मंडली.प्रतिनिधि, रायडीहझारखंड व छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित रायडीह प्रखंड के मांझाटोली शंख मोड़ के समीप अंतरराज्यीय जनसंस्कृति समागम समारोह सह कार्तिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement