रांची: बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए रांची-बोकारो-धनबाद एक्सप्रेस वे व रांची में मोनो ट्रेन चलाने की संभावनाओं पर मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने फिजिब्लिटी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.
श्री शर्मा ने शहरी सड़क परिवहन तथा राज्य के विभिन्न शहरों के बीच एयर टैक्सी की सेवा की संभावना पर भी रिपोर्ट तैयार करने को कहा. मुख्य सचिव के समक्ष आइडीएफसी फाउंडेशन द्वारा आधारभूत संरचना क्षेत्र में राज्य की संभावनाओं से संबंधित प्रेजेंटेशन सोमवार को दिया.
श्री शर्मा ने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, जलापूर्ति व्यवस्था का प्रबंधन एवं पूरे म्यूनिसिपल प्रशासन की बेहतरी आज की जरूरत है. आइडीएफसी फाउंडेशन के वरीय सलाहकार आरएस तिवारी ने विभिन्न राज्यों में आधारभूत संरचना पर कार्यो का ब्योरा पेश किया. बैठक में विभिन्न विभागों के सचिव उपस्थित थे.