रांची: कांग्रेस को अपने परंपरागत वोट बैंक को बचाये रखने की चिंता है. दूसरे दलों की घुसपैठ रोकने के लिए कांग्रेस ने सुखदेव भगत के नाम पर मुहर लगायी है.
आदिवासियों में खास कर सरना वोटरों को गोलबंद करने की कोशिश है. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नये प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर खूब एक्सरसाइज की. एक -एक कर प्रदेश के नेताओं से फीड बैक लिया. यह पता लगाने की कोशिश की है कि आखिर आदिवासी वोट क्यों खिसके हैं.
कांग्रेस के अंदरखाने में पहले से ही यह प्लॉट तैयार था कि किसी आदिवासी को ही कमान दी जाये. राहुल गांधी ने प्रदेश के आदिवासी नेताओं से अलग से मुलाकात की थी. पार्टी नेता गीताश्री उरांव, सुखदेव भगत व स्टीफन मरांडी से अलग-अलग मिल कई बिंदुओं पर राय मांगी थी.