रांची: आय से अधिक मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही सोमवार को रिहा हो गये. आदेश की कॉपी आने के बाद उन्हें रिम्स के कॉटेज से रिहा कर दिया गया.
रिहा होने के बाद वह सबसे पहले मेडिकल चौक स्थित दुर्गा मंदिर गये. वहां मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. फिर पजेरो गाड़ी में सवार हो कर रवाना हो गये.
भानु रिम्स में स्पोंडिलाइटिस का इलाज करा रहे थे. रिम्स चिकित्सकों ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया था, लेकिन पुलिस बल नहीं मिलने के कारण वह रिम्स में ही भरती थे. भानु आठ अगस्त 2011 से जेल में थे, इलाज के लिए उन्हें रिम्स में भरती कराया गया था. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी.