रांची: मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने ग्रेटर रांची पर ठोस प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य गठन के 13 वर्ष के बाद भी ग्रेटर रांची के विकास में कोई प्रगति नहीं हुई है. इस दिशा में कारगर प्रस्ताव सरकार के समक्ष उपस्थित किया जाये, ताकि उस पर अमल कर इस दिशा में कार्रवाई की जा सके.
मुख्य सचिव ग्रेटर रांची आथॉरिटी की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में आधारभूत संरचना के संबंध में कार्य प्रारंभ करना चाहिए. समय सीमा के भीतर कार्य आरंभ होना चाहिए. योजना सचिव अविनाश कुमार ने कुछ तकनीकी बातों का जिक्र किया. इस पर सीएस ने कहा कि जो भी व्यवधान आयेगा, उसे दूर किया जायेगा. जीआरडीए के पास राजस्व उगाही के अपने स्त्रोत होने चाहिए. ग्रेटर रांची के मास्टर प्लान को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
नॉलेज सिटी के लिए मुख्य सचिव ने पारदर्शी योजना तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही स्थापित संस्थानों को अपने कॉलेज खोलने के लिए आमंत्रित करने की बात कही. बैठक में विकास आयुक्त एके सरकार, वित्त विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह व योजना सचिव अविनाश कुमार उपस्थित थे.