पूर्व मुख्य कोच हागुड की वापसी, पुरुष टीम से जुडेंगे वान जेंट नई दिल्ली, 29 अक्तूबर : भाषा : भारतीय महिला हाकी टीम के पूर्व मुख्य कोच नील हागुड को आज सहायक कोच नियुक्त किया गया जबकि नीदरलैंड के रोजर वान जेंट का अगले साल रियो ओलंपिक से पहले पुरुष टीम का रणनीतिक कोच बनना तय है. हागुड दो साल से भी अधिक समय तक भारतीय महिला हाकी टीम के मुख्य कोच रहे थे लेकिन यह आस्ट्रेलियाई अब उससे भी छोटे पद पर भारत वापस लौटेगा। उन्हें वर्तमान मुख्य कोच मैथियास अहरेन्स का सहायक बनाया गया है. भारतीय खेल प्राधिकरण : साई : ने इसके साथ ही आधिकारिक रुप से पुष्टि की कि रोजन वान जेंट जल्द ही रणनीतिक कोच के रुप में पुरुष टीम से जुडेंगे तथा मुख्य कोच और हाकी इंडिया के हाई परफोरमेन्स निदेशक रोलैंट ओल्टमैंस की मदद करेंगे. अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘हां हमने पुरुष टीम के लिये जेंट के नाम को मंजूरी दे दी है. वह रोलैंट ओल्टमैंस की मदद करेंगे और जल्द ही टीम से जुड जाएंगे।” दूसरी तरफ हाकी इंडिया ने हागुड की नियुक्ति की पुष्टि की. हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि नील हागुड फिर से भारतीय महिला हाकी टीम के कोच के रुप में हमसे जुड रहे हैं. नील के योग्य नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ने पिछले ढाई वर्षों में अच्छी प्रगति की थी और हमें आगे भी इसी तरह के परिणाम की उम्मीद है. ” जारी भाषा पंत सुधीर खेल43 10291945 दि नननन
BREAKING NEWS
पूर्व मुख्य कोच हागुड की वापसी, पुरुष टीम से जुडेंगे वान जेंट
पूर्व मुख्य कोच हागुड की वापसी, पुरुष टीम से जुडेंगे वान जेंट नई दिल्ली, 29 अक्तूबर : भाषा : भारतीय महिला हाकी टीम के पूर्व मुख्य कोच नील हागुड को आज सहायक कोच नियुक्त किया गया जबकि नीदरलैंड के रोजर वान जेंट का अगले साल रियो ओलंपिक से पहले पुरुष टीम का रणनीतिक कोच बनना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement