19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

93 साल के हुए डॉ अस्थाना, केक काटा

93 साल के हुए डॉ अस्थाना, केक काटातसवीर सिटी में है-चिकित्सक मित्रों व शुभचिंतकाें ने दी बधाईवरीय संवाददाता, रांचीरिम्स के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ पीसी अस्थाना ने गुरुवार को अपना 93वां जन्मदिन मनाया़ इस मौके पर आइएएस क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें डाॅ अस्थाना ने केक काटा़ उनके चिकित्सक मित्रों व शुभचिंतकों […]

93 साल के हुए डॉ अस्थाना, केक काटातसवीर सिटी में है-चिकित्सक मित्रों व शुभचिंतकाें ने दी बधाईवरीय संवाददाता, रांचीरिम्स के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ पीसी अस्थाना ने गुरुवार को अपना 93वां जन्मदिन मनाया़ इस मौके पर आइएएस क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें डाॅ अस्थाना ने केक काटा़ उनके चिकित्सक मित्रों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की़ इस दौरान मनोज प्रसाद द्वारा लिखित डॉ अस्थाना की जीवनी पर आधारित चार पन्नों की पुस्तिका ‘नोटेड फ्रीडम फाइटर प्रो पीसी अस्थाना मूव्स ए हेड’ का विमाेचन भी किया गया़ कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने चिकित्सा जगत में डॉ अस्थाना के योगदान को बताया़ मौके पर गीत-संगीत का भी कार्यक्रम हुआ़ डॉ अस्थाना ने कहा कि ऐसा कोई काम करो, जो भीड़ से अलग हो और दूसरों को इसका फायदा मिले़, तभी आपकी मेहनत सही मायने में मेहनत कही जायेगी़ कार्यक्रम में मंत्री सीपी सिंह, पूर्व मुख्य सचिव एमके मंडल, एसके सत्पथी, डॉ रामेश्वर सिंह, वीरेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें