राज्य में निवेशकों का स्वागत : सीपी सिंहफोटो हैसरकार व्यवसाय-उद्योग के विकास के लिए हरसंभव सहयोग करेगीहेवी ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आगामी दो वर्ष में आरंभ हो जायेगाझारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स और एसोचैम का इन्वेस्ट झारखंड समिटरांची. राज्य सरकार ने पिछले 10 माह में कई रचनात्मक कार्य किये हैं, जिससे हमारा राज्य प्रगति की ओर चल पड़ा है. राज्य सरकार सभी निवेशकों का स्वागत करती है. सरकार व्यवसाय-उद्योग के विकास के लिए हरसंभव सहयोग करेगी. यह बातें राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कही. श्री सिंह झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स और एसोचैम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इन्वेस्ट झारखंड समिट में बोल रहे थे. उन्होंने झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स व एसोचैम से इस कार्य में सहयोग देने की अपील की. जल्द ही हेवी ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आगामी दो वर्ष में आरंभ हो जायेगा. राज्य सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए भी कारगर प्रयास कर रही है. राज्य में उद्योग-धंधे आसानी से लगें, इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम भी सफलतम प्रयास साबित हो रहा है. चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा ने राज्य में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आरंभ किये गये सिंगल विंडो सिस्टम से राज्य में निवेश के लिए बाहरी निवेशकों के बीच अच्छा संदेश गया है. चेंबर ऐसे सभी व्यवसायी व उद्यमियों को राज्य मेंं व्यवसाय आरंभ करने व उद्योग लगाने में हरसंभव सहयोग करेगा. उन्होंने सभी विभागों में सलाहकार समिति के गठन की आवश्यकता पर बल दिया. इससे बिजनेस फ्रेंडली नियम बनाये जा सकेंगे. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि राज्य में निवेश के लिए माहौल अनुकूल बना हुआ है. सरकार औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने की दिशा में आगे बढ़ रही है. फेडरेशन राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को आकर्षित करने और राज्य में उद्योग लगाने में सरकार का अपेक्षित सहयोग करेगा. एसोचैम के इस्टर्न रिजन के को-चेयरमैन एसएन नंदी ने आग्रह किया कि सरकार झारखंड चेंबर और एसोचैम को संयुक्त रूप से आइटीआइ चलाने का जिम्मा दे. हमारी संस्था संयुक्त रूप से युवाओं को बेहतर कौशल विकास के लिए प्रशिक्षित कर सकेगी. राज्य में एंग्सलरी उद्योग का काफी अच्छा भविष्य है. कार्यक्रम में चेंबर महासचिव विनय अग्रवाल, उपाध्यक्ष तुलसी पटेल, कुणाल अजमानी, सह सचिव आनंद गोयल, राहुल मारू, कोषाध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, प्रवीण छाबड़ा, अरुण खेमका, रतन मोदी, अरविंद मोदी, प्रकाश शाह, शशांक भारद्वाज, शंभु गुप्ता, एसोचैम की ओर से सीएस जोग, पीडी सखूजा, गणेश रेड्डी, प्रदीप जैन, चंद्रकांत रायपत, रवि भट्ट, काशी कनोई, शिशिर पोद्दार, राकेश शर्मा, निधि जायसवाल, अंकित चौधरी, दीपक लोहिया, रोहित उपाध्याय, तपेश्वर गुप्ता, मनोज सैनी, संदीप सिंह, देना बैंक के जोनल मैनेजर एमएल रोहिला समेत व्यवसायी उपस्थित थे.स्मार्ट सिटी पर मंथन आजरांची. रांची नगर निगम और झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में स्मार्ट सिटी पर चर्चा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है. शाम छह बजे चेंबर भवन में उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. चेंबर महासचिव विनय अग्रवाल तथा उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के कन्सेप्ट पर किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी जायेगी, साथ ही शहर के नागरिकों से भी इस पर आवश्यक सुझाव लिये जायेंगे. उक्त कार्यक्रम में सभी व्यापारी-उद्यमी आमंत्रित हैं.
BREAKING NEWS
राज्य में निवेशकों का स्वागत : सीपी सिंह
राज्य में निवेशकों का स्वागत : सीपी सिंहफोटो हैसरकार व्यवसाय-उद्योग के विकास के लिए हरसंभव सहयोग करेगीहेवी ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आगामी दो वर्ष में आरंभ हो जायेगाझारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स और एसोचैम का इन्वेस्ट झारखंड समिटरांची. राज्य सरकार ने पिछले 10 माह में कई रचनात्मक कार्य किये हैं, जिससे हमारा राज्य प्रगति की ओर चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement