पर्यटन स्थलों का तेजी से विकास करने का निर्देशराज्य सरकार प्लान के साथ स्टेटस रिपोर्ट दायर करे : कोर्टमामला राज्य के पर्यटन स्थलों के विकास काप्रथम चरण में पतरातू डैम, दशम फॉल, हुंडरू फॉल, हटिया डैम और जोन्हा फॉल के विकास कार्य को तेजी से पूरा करेंरांची. झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार को राज्य के पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को डेवलपमेंट प्लान के साथ स्टेटस रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह प्रथम चरण में पतरातू डैम, दशम फॉल, हुंडरू फॉल, हटिया डैम जोन्हा फॉल के विकास कार्य को तेजी से पूरा करे. संपर्क पथों की चाैड़ाई को दोगुना किया जाये. सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें. खंडपीठ ने कहा कि सरकार ने इन पर्यटन स्थलों के विकास के लिए जितनी राशि के बजट का प्रावधान किया है, उसका उचित तरीके से उपयोग किया गया, तो पर्यटन स्थलों का स्वरूप बदल जायेगा. वाटर इंटरटेनमेंट के तहत फिशिंग, वाटर स्कूटर, बोटिंग आदि की भी सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है. इससे पूर्व राज्य सरकार की अोर से खंडपीठ को बताया गया कि सरकार झारखंड को टूरिज्म के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना चाहती है. इसमें रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. इसे देखते हुए उक्त पर्यटन स्थलों के विकास के लिए बजट में 100 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है. गाैरतलब है कि प्रार्थी बबलू कुमार ने जनहित याचिका दायर कर पर्यटन स्थलों को विकसित करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
पर्यटन स्थलों का तेजी से विकास करने का नर्दिेश
पर्यटन स्थलों का तेजी से विकास करने का निर्देशराज्य सरकार प्लान के साथ स्टेटस रिपोर्ट दायर करे : कोर्टमामला राज्य के पर्यटन स्थलों के विकास काप्रथम चरण में पतरातू डैम, दशम फॉल, हुंडरू फॉल, हटिया डैम और जोन्हा फॉल के विकास कार्य को तेजी से पूरा करेंरांची. झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार को राज्य के पर्यटन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement