29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतर्कता सप्ताह भर नहीं, हर समय होनी चाहिए : अरिवंद (फोटो ट्रैक में)

सतर्कता सप्ताह भर नहीं, हर समय होनी चाहिए : अरिवंद (फोटो ट्रैक में) इ–टेंडरिंग विथ रिवर्स ऑक्शन मोड पर कार्यशालावरीय संवाददातारांची. सीसीएल के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सिर्फ सप्ताह भर नहीं, बल्कि कार्य निष्पादन के दौरान हमेशा होना चाहिए. अपने कार्यकलाप में पारदर्शिता, नैतिकता एवं मानवीय मूल्यों पर विशेष […]

सतर्कता सप्ताह भर नहीं, हर समय होनी चाहिए : अरिवंद (फोटो ट्रैक में) इ–टेंडरिंग विथ रिवर्स ऑक्शन मोड पर कार्यशालावरीय संवाददातारांची. सीसीएल के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सिर्फ सप्ताह भर नहीं, बल्कि कार्य निष्पादन के दौरान हमेशा होना चाहिए. अपने कार्यकलाप में पारदर्शिता, नैतिकता एवं मानवीय मूल्यों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. श्री प्रसाद बुधवार को सीसीएल मुख्यालय में इ-टेंडरिंग विथ रिवर्स ऑक्शन मोड पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हम सभी को गलत कार्य करने से परहेज करना है. कंपनी के इंटरनल प्रोसेस में पारदर्शिता लाने का और प्रयास करना है. हमें अपने कार्यक्षेत्र में पूरी तन्मयता के साथ नियम-कानून का पालन करते हुए पारदर्शिता की प्रक्रिया अपनानी चाहिए. निदेशक (वित्त) डीके घोष ने कहा कि सतर्कता जागरूकता को व्यवहारिक रूप में अपनाने की जरूरत है. हमारा प्रयास होना चाहिए कि कंपनी के पास किसी तरह की शिकायत नहीं मिले. वरीय प्रबंधक (खनन) सीएमसी विभाग के केएस गेवाल ने भी विचार रखा. स्वागत भाषण महाप्रबंधक (सीएमसी) एमवी रजिमवाले, धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रबंधक (असैनिक) पीके दास ने किया तथा मंच संचालन मुख्य प्रबंधक (खनन) राजीव सिंह ने किया. इस मौके पर निदेशक तकनीकी पीके तिवारी, निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र, निदेशक योजना/परियोजना सुबीर चन्द्रा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें