रांची : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने पूरे राज्य का अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग की है. इसे लेकर 29 अक्तूबर को झामुमो सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगा. अपने आवास में आयोजित प्रेस वार्ता में हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में किसानों व पानी की स्थिति गंभीर है. आने वाले समय में पानी की घोर किल्लत झारखंड में होगी. गांव तो गांव शहर में भी पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं होगा. श्री सोरेन ने कहा कि सरकार को इस मामले में गंभीर होने की जरूरत है. आश्चर्य है कि राज्य सरकार इसकी चिंता न कर बिहार चुनाव में लगी हुई है. उन्होंने पानी के मामले में राज्य सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग भी की है.
एक-एक लाख का मुआवजा दें
श्री सोरेन ने राज्य में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए किसानों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 70 फीसदी फसल बरबाद हो चुकी है. ऐसे ही समय में किसान बरबाद हो जाते हैं. बेटी का ब्याह हो या बच्चे की पढ़ाई के लिए उन्हें कर्ज लेना पड़ता है. विभागों ने तो अभी तक कार्ययोजना भी नहीं बनायी है कि इस विषम परिस्थिति से कैसे निबटा जाये. यही वजह है कि एक-एक लाख रुपये मुआवजा की मांग की गयी है.
डैमो के लिए खर्च नौ हजार करोड़ बेकार
श्री सोरेन ने कहा कि डैमों के लिए नौ हजार करोड़ रुपये अब तक खर्च किये गये हैं, पर ये डैम किसानों को पानी पहुंचाने में सक्षम नहीं है. सारी सिंचाई योजनाएं बेकार पड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि मनरेगा या अन्य योजनाओं के तहत अविलंब गांव में रोजगार सृजन के काम किये जाने चाहिए. खाद्य सुरक्षा से गरीबों को अनाज दिया जाना चाहिए.
सरकार को केवल राजनीति की फिक्र
श्री सोरेन ने कहा कि सरकार को देश और राज्य की नहीं बल्कि राजनीति की फिक्र है. जबकि देश और राज्य में दुखद समय चल रहा है. दाल लोगों की पहुंच से बाहर हो चुकी है. भाजपा शासित राज्यों में जमाखोरों को बढ़ावा दिया जा रहा है. श्री सोरेन के साथ झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय व सुप्रियो भट्टाचार्य भी उपस्थित थे.