10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुम भी चलो-हम भी चलें…

तुम भी चलो-हम भी चलें…तसवीर अमित दास-वरिष्ठ छायाकार बिशु नंदी की पुस्तक ‘तीन थेके तिरासी’ का लोकार्पण-पार्श्व गायक किशोर कुमार को दी गयी श्रद्धांजलिसंवाददाता रांचीकिशोर कुमार फैंस क्लब व देशप्रिय क्लब की ओर से मंगलवार को देशप्रिय क्लब परिसर में विजया सम्मेलन व किशोर कुमार की याद में मधुर संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ […]

तुम भी चलो-हम भी चलें…तसवीर अमित दास-वरिष्ठ छायाकार बिशु नंदी की पुस्तक ‘तीन थेके तिरासी’ का लोकार्पण-पार्श्व गायक किशोर कुमार को दी गयी श्रद्धांजलिसंवाददाता रांचीकिशोर कुमार फैंस क्लब व देशप्रिय क्लब की ओर से मंगलवार को देशप्रिय क्लब परिसर में विजया सम्मेलन व किशोर कुमार की याद में मधुर संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें वरिष्ठ छायाकार बिशु नंदी की पुस्तक ‘तीन थेके तिरासी’ का लोकार्पण भी हुआ़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिशु नंदी व विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी मौजूद थी़ं श्री नंदी ने किशोर कुमार, लता व भूपेन हजारिका जैसे कलाकारों के साथ बिताये पलों को साझा किया़ कार्यक्रम के पूर्व किशोर कुमार के चित्र पर माल्यार्पण किया गया़ इसके बाद गीत-संगीत का कार्यक्रम हुआ़ चुमकी बनर्जी ने मां दुर्गा का गीत पेश किया. कलाकार मधुसूदन गांगुली ने बंगला गीत ‘ आमार मोनेर ई मयूर काहो रे….. ‘ गीत पेश किया़ इसके बाद हिंदी गाने ‘तुम भी चलो-हम भी चलें चलती रहे जिंदगी….. ‘ गीत पेश कर लोगों को झुमा दिया़ इसके बाद उन्होंने लोगों की पसंदीदा गीत ‘ छू कर मेरे मन को किया तुने क्या इशारा..’ गीत पेश किया़ इसके अलावा मो असलम ने भी बेहतरीन गीत पेश किये़ उन्होंने सूफी गीत ‘ मैं तैनु समझावां…..’ व अल्लवारिया…… पेश किया़ इसके बाद ‘ मुस्कुराने की वजह तुम हो…..’ गीत को लोगों ने खूब सराहा़ मौके पर देशप्रिय क्लब की उपाध्यक्ष कमला घोष ने कहा कि समाज में आज सहिष्णुता का अभाव है़ इस वजह से परिवार में बिखराव आ गया है़ इसे बचाना है़ इसके लिए समाज को आगे आना होगा़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने भी अपने विचार प्रकट किये़ कार्यक्रम के आयोजन में असीम सरकार, सौमेन की भूमिका सराहनीय रही़ कार्यक्रम का संचालन माेहर चक्रवर्ती ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें