रांची: पूर्व भू राजस्व मंत्री दुलाल भुइयां ने सोमवार को सीबीआइ के प्रभारी न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में सरेंडर कर दिया. अदालत ने उन्हें सात नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दुलाल भुइयां ने जमानत याचिका भी दायर की है. उनकी जमानत पर मंगलवार को सुनवाई होगी. गौरतलब है कि दुलाल भुइयां पर आय से एक करोड़ तीन लाख रुपये अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज है.
उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें निचली अदालत मेंं सरेंडर करने को कहा था. अदालत में दुलाल भुइयां के अधिवक्ता ने कहा कि आरोपी पूर्व मंत्री रह चुके हैं इसलिए उन्हें हथकड़ी नहीं लगायी जाये. इसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.