रांची : झारखंड क्रिश्चियन वर्कर्स एसोसिशन रांची और पेंटीकोस्टल चर्च ऑफ गॉड मुरहू द्वारा पादरी स्व चामू सिंह पूर्ति की स्मृति में पेंटीकोस्टल चर्च ऑफ गॉड, गोड़ाटोली मुरहू में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया़.
इसमें पास्टर दुर्गा नायक, पास्टर आशीष टोप्पो, पास्टर अनंत जीवन टोप्पो, जयवंत तिर्की, प्रदीप मारकी, पास्टर आकाश नंदी व अन्य ने कहा कि राज्य में आये दिन इसाइयों को किसी न किसी बहाने सताया जा रहा है़ वे भी इस राज्य के नागरिक है़ं उन्हें भी सुरक्षा मिलनी चाहिए़ पादरी चामू पूर्ति की हत्या 12 अक्तूबर को कर दी गयी थी़.
सरकार से 11 सूत्री मांग : सरकार से मांग की गयी कि हत्यारों की पहचान की जाये व उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाये़ अल्पसंख्यक इसाइयों के खिलाफ भेदभाव खत्म हो़ उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता दी जाये़ उनके मौलिक अधिकारों का हनन बंद हो़ उनके मानवाधिकार का सम्मान किया जाये़ ईसाई धर्मगुरुओं की हत्या बंद हो़ सरकार मृतक पादरी के परिजनों को रोजगार और समुचित मुआवजा दे़ सरकार समाज विरोधी ताकतों से सख्ती से निबटे़ श्रद्धांजलि सभा में स्व चामू सिंह पूर्ति की पत्नी सोनामती, उनकी बहन, चारों बच्चे, पास्टर जेवियर भेंगरा, आलोक मिंज, एनेम डोडराय, फिलिप नेहेम्याह पूर्ति, सिरिल नाग, विनोद गुड़िया, मसकलन मुंडू, मार्शल टोपनो, जयमसीह नाग, इसाहक कंडुलना, अनुज टूटी, अंद्रियस हेमरोम व अन्य मौजूद थे़