13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण: झारखंड सरकार और सीसीएल द्वारा संचालित होती है अकादमी, खेल अकादमी में दाखिला शुरू

रांची: झारखंड सरकार ने 2015-16 में खेल अकादमी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. झारखंड सरकार और सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में यह अकादमी संचालित की जा रही है. राजधानी के मेगा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स परिसर में खेल और शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ विशेष खेल की ट्रेनिंग दी जायेगी. चयनित छात्र-छात्राओं को भोजन और […]

रांची: झारखंड सरकार ने 2015-16 में खेल अकादमी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. झारखंड सरकार और सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में यह अकादमी संचालित की जा रही है. राजधानी के मेगा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स परिसर में खेल और शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ विशेष खेल की ट्रेनिंग दी जायेगी.

चयनित छात्र-छात्राओं को भोजन और रहने की व्यवस्था भी अकादमी में उपलब्ध करायी जायेगी. पहले बैच में 11 वर्ष तक की आयु के झारखंडी बच्चों का चयन किया जायेगा. इन बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दो नवंबर से लेकर सात नवंबर तक रांची, बोकारो, सरायकेला खरसांवा, सिमडेगा और दुमका के विभिन्न स्टेडियमों में करना होगा. चयनित बच्चों को हॉकी, वालीबॉल, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, तैराकी और टेबल टेनिस का प्रशिक्षण दिया जायेगा. आवेदन देनेवाले बच्चों की चयन प्रक्रिया कई जिलों में दो नवंबर से होगी.

31 अक्तूबर तक जमा करना है आवेदन
सरकार की तरफ से 31 अक्तूबर तक चयन प्रक्रिया से संबंधित आवेदन प्रपत्र झारखंड खेल प्राधिकरण, होटवार , जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय एस्ट्रोटर्फ हाकी स्टेडियम मोरहाबादी, सभी प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय और पर्यटन, कला संस्कृति विभाग के वेबसाउट पर उपलब्ध है. इसी दिन तक फाॅर्म भी जमा लिया जायेगा.

कहां-कहां होगा बच्चों का चयन
एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम मोरहाबादी रांची, संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, हॉकी टर्फ स्टेडियम सिमडेगा, बिरसा फुटबाल स्टेडियम रांची, जिला स्टेडियम सिमडेगा, वालीबाॅल के लिए मेगा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स होटवार और बोकारो, तीरंदाजी के लिए मेगा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स, सरायकेला-खरसांवा और दुमका, तैराकी और टेबल टेनिस के लिए भी मेगा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स परिसर में छात्रों का चयन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें