दीप महोत्सव अौर मेगा अॉटोमोबाइल्स एक्सपो 27 सेरांची. जागृति फाउंडेशन अौर इवेंट क्राफ्ट के तत्वावधान में न्यू एजी कॉलोनी स्थित डीएवी कपिलदेव के मैदान में दीप महोत्सव अौर मेगा अॉटोमोबाइल्स एक्सपो का आयोजन होगा. एक्सपो 27 अक्तूबर से तीन नवंबर तक चलेगा. 100 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे़ स्टॉल उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, कश्मीर, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार से आये हस्तशिल्प कारीगरों के होंगे. मेले में इलेक्ट्रॉनिक्स, अॉटोमोबाइल्स अौर हाउस होल्ड प्रोडक्ट भी होंगे. खादी के उत्पाद, बनारसी सिल्क, गुजराती साड़ी, लेदर चप्पलें, भागलपुरी चादर, भदोई का कारपेट, मिथिला पेंटिंग आदि भी देखने को मिलेगी. यह जानकारी रविवार को जागृति फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज चौरसिया, सचिव कृष्ण कुमार, संयोजक अभिषेक मिश्रा अौर इवेंटक्राफ्ट के अमित ने दी़ मेला रोज दिन के 11 बजे से रात के नौ बजे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि एक्सपो में टोयोटा, मारूति सुजुकी, टीरीएस जैसी कंपनियों की कार व बाइक देखने को मिलेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे़ बच्चों के लिए फैशन शो, गायन और डांस प्रतियोगिता होगी़
BREAKING NEWS
दीप महोत्सव और मेगा अॉटोमोबाइल्स एक्सपो 27 से
दीप महोत्सव अौर मेगा अॉटोमोबाइल्स एक्सपो 27 सेरांची. जागृति फाउंडेशन अौर इवेंट क्राफ्ट के तत्वावधान में न्यू एजी कॉलोनी स्थित डीएवी कपिलदेव के मैदान में दीप महोत्सव अौर मेगा अॉटोमोबाइल्स एक्सपो का आयोजन होगा. एक्सपो 27 अक्तूबर से तीन नवंबर तक चलेगा. 100 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे़ स्टॉल उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement