यीशु जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं : ब्रदर जॉन दानिएल- बाइबल सोसाइटी परिसर में आशीष प्रार्थना सभा का दूसरा दिनफोटो राज सुनीलसंवाददाता, रांचीभाई जॉन दानिएल ने कहा कि मसीह पर विश्वास करनेवाला पाप अर्थात मृत्यु से पार पाता है़ उस पर दंड की आज्ञा नहीं होती़ यीशु उसके जीवन की सुरक्षा सुनिश्चत करते है़ं वह शनिवार को यीशु नया जीवन है मिनिस्ट्री की ओर से आयोजित आशीष प्रार्थना सभा के दूसरे दिन लोगों को संबोधित कर रहे थे़ ब्रदर दानिएल ने कहा कि यीशु के अनुसार जो उनका वचन सुन कर उनके भेजनेवाले पर विश्वास करता है, अनंत जीवन उसका है़ उस पर दंड की आज्ञा नहीं होगी़ वह मृत्यु से पार हाे कर जीवन में प्रवेश कर चुका है़ कार्यक्रम में आलोक जोजोवार, विनोद जोजो, निरल हेमरोम, शांता राय, ओमेगा राय, ममता राय, इरकन कुजूर, नवीन एक्का, अतुल बेक, ऑस्कर हेरेंज व काफी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे़ कार्यक्रम का आयोजन बाइबल सोसाइटी ऑफ इंडिया, बहुबाजार के परिसर में रविवार तक किया गया है़
यीशु जीवन की सुरक्षा सुनश्चिति करते हैं : ब्रदर जॉन दानिएल
यीशु जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं : ब्रदर जॉन दानिएल- बाइबल सोसाइटी परिसर में आशीष प्रार्थना सभा का दूसरा दिनफोटो राज सुनीलसंवाददाता, रांचीभाई जॉन दानिएल ने कहा कि मसीह पर विश्वास करनेवाला पाप अर्थात मृत्यु से पार पाता है़ उस पर दंड की आज्ञा नहीं होती़ यीशु उसके जीवन की सुरक्षा सुनिश्चत करते है़ं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement