रांची : सेवा भारती ने अनगड़ा प्रखंड स्थित जोन्हा के गुड़ीडीह गांव में 10 बेड का अस्पताल बनवाया है. गुड़ीडीह के सेवाधाम परिसर में आरोग्य सेवा केंद्र का निर्माण कराया गया है. इसका उदघाटन 25 अक्तूबर को विश्व मंगल गौ ग्राम यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक सीताराम केदलाय करेंगे. वह गौ रक्षा व ग्राम जनजागरण के लिए पूरे भारत की पदयात्रा कर रहे हैं. इसी कड़ी में 25 अक्तूबर को वह रांची आयेंगे और अस्पताल का उदघाटन करेंगे. यह जानकारी सेवा भारती कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ एचपी नारायण ने दी.
डॉ नारायण ने बताया कि सेवा भारती शिक्षा, स्वावलंबन व अन्य क्षेत्रों में काम करता है. इसी कड़ी में अस्पताल का निर्माण कराया गया है. ताकि गरीब ग्रामीणों को चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध हो सके. पहले चरण में अस्पताल में आउटडोर सेवा आरंभ की जायेगी. मरीजों की संख्या बढ़ने पर इनडोर सेवा भी आरंभ की जायेगी. 24 घंटे पारामेडिकल स्टाफ भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह खुद वहां मस्तिष्क की बीमारियों से पीड़ित लोगों का इलाज करेंगे. इसी तरह रांची के कई विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी सेवा वहां देंगे. ग्रामीणों से मामूली शुल्क भी लिया जायेगा. डॉ नारायण ने बताया कि इसी कड़ी में चिकित्सक आपके द्वारा कार्यक्रम भी चलाये जायेंगे. जहां चिकित्सक गांवों में कैंप लगा कर लोगों का इलाज करेंगे. साथ ही आरोग्य मित्र को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा, जो ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के तौर-तरीकों के बारे में बतायेंगे.
कौन है सीताराम केदलाय
राष्ट्रीय सेवा भारती के गुरुशरण प्रसाद ने बताया कि संत श्री सीताराम जी केदलाय भारत परिक्रमा पदयात्रा कर रहे हैं. अभी तक वे ग्राम जन जागरण हेतु लगभग 11 हजार किमी की पदयात्रा कर चुके हैं.
संत श्री भारतीय गौ की रक्षा के उद्देश्य को लेकर भारत की परिक्रमा कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीण संस्कार, संस्कृति, रीति-रिवाज, बोली-भाषा का जागरण करते हुए उसके संरक्षण, संवर्द्धन के लिए काम कर रहे हैं. गांव की रिपोर्ट संबंधित राज्य सरकार को भी भेजते हैं. नौ अगस्त 2012 से उन्होंने कन्याकुमारी से यात्रा आरंभ की है. गुजरात में भी अपनी यात्रा के क्रम में उन्होंने तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री जो अब देश के प्रधानमंत्री हैं, नरेंद्र मोदी को सुझाव दिया. इसी तरह हर सरकार को वह गांव के विकास के मुद्दे पर पत्र लिखते हैं. केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, रायपुर, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचाल, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार और बंगाल होते हुए 25 अक्तूबर को वह रांची के जोन्हा पहुंचेंगे. प्रेस वार्ता में सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश केजरीवाल, प्रांतीय सह सचिव ऋषि पांडेय भी उपस्थित थे.
सामाजिक संस्था है सेवा भारती
सेवा भारती एक सामाजिक संस्था है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक गुरुशरण प्रसाद ने वर्ष 1997 में सेवा भारती झारखंड का गठन किया. यह संस्था मूलत: झुग्गी-झोपड़ी में जीवन-यापन कर रहे लोगों के सेवा कार्य के लिए बनी है. संस्था द्वारा चलाये जा रहे बाल प्रकल्प संस्कार केंद्रों के माध्यम से 15 वर्ष में झुग्गी-झोपड़ी के एक लाख बच्चों को शिक्षा दी गयी है. इसके अलावा सिलाई-कढ़ाई, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र आदि भी चलाये जाते हैं. आदिम जनजाति लोगों के लिए भी संस्था काम करती है. वात्सल्य दुग्ध योजना के तहत बच्चों को दूध बांटा जाता है. सेवा भारती द्वारा कल्पतरू योजना के तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 10 हजार रुपये तक के ऋण दिये जाते हैं. साथ ही सामूहिक विवाह योजना, अक्षयपात्र योजना भी संस्था द्वारा चलायी जाती है.