रांची. रांची जेल प्रशासन के आश्वासन के बाद जेल में बंद 10 कैदियों ने शुक्रवार अपना अनशन समाप्त कर दिया. जेल में बंद 70 कैदी रिहाई की मांग को लेकर 16 अक्तूबर से अनशन पर थे.
जानकारी के मुताबिक अनशन करने वाले कैदियों में वे शामिल हैं, जिन्हें अदालत ने आजीवन कारावास की सजा दी थी और वे सजा के 14 साल जेल में गुजार चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के मुताबिक राज्य सरकार को उनकी रिहाई पर फैसला लेना है.
रिहाई की मांग को लेकर राज्य के जेलों में बंद ऐसे कैदी आंदोलन कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हजारीबाग स्थित जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में बंद ऐसे कैदियों ने अनशन किया था. बंदियों के समर्थन में करीब 11 सौ बंदियों ने अनशन शुरू किया था. मुख्यमंत्री के आश्वासन के वहां के कैदियों ने अनशन समाप्त किया था.