रांची: झारखंड के नर्सिंग कालेजों में दाखिले को लेकर 25 अक्तूबर को 15 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा होगी. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद कार्यालय की तरफ से बीएससी नर्सिंग बेसिक कोर्स के लिए सीआइटी टाटीसिलवे में परीक्षा ली जायेगी. बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक कोर्स के लिए सेंट्रल अकादमी बरियातू में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
जीएनएम और एएनएम कोर्स के लिए राजधानी के 13 केंद्रों पर परीक्षा ली जायेगी. इन केंद्रों में सुबह नौ बजे से 11 बजे और दोपहर 12.30 बजे से 2.30 व तीन बजे तक परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त वातावरण बनाने के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
कहां-कहां बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र w: एएनएम और जीएनएम कोर्स के लिए डीएवी नंदराज स्कूल, श्रद्धानंद बाल मंदिर सीनियर सेंकडरी स्कूल कमड़े, मनन विद्या मंदिर जुमार पुल, सीआइटी टाटीसिलवे, सरस्वती विद्या मंदिर धुर्वा, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कांके रोड, महेंद्र प्रसाद इंटर महिला महाविद्यालय, फिरायालाल पब्लिक स्कूल, संत पाल कॉलेज, सेंटर फार बायोइंफोरमेटिक्स तुपुदाना, डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल नयासराय, छोटानागपुर पब्लिक स्कूल बूटी रोड और सेंट्रल एकेडमी में परीक्षा का केंद्र बनाया गया है.