अश्रुपूरित नेत्रों से प्रतिमाअों का हुआ विसर्जनरांची महानगर श्री दुर्गापूजा समिति की विसर्जन शोभायात्रा आजफोटो राज काैशिकरांची. राजधानी में शुक्रवार को कई पूजा पंडालों की प्रतिमाअों का विसर्जन कर दिया गया. दुर्गापूजा समितियों की अोर से अलग-अलग शोभायात्रा निकाली गयी. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की अोर से सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. शोभायात्रा के साथ पुलिस के जवान भी चल रहे थे. इससे पूर्व दिन के 12 बजे के बाद से ही पूजा समितियों की अोर से विसर्जन शोभायात्रा निकालने की तैयारी शुरू कर दी गयी. मां की बड़ी-बड़ी प्रतिमाअों को ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों में सवार किया गया. इससे पूर्व महिलाअों ने मां की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी व उन्हें खोइछा भर कर विदाई दी. भारतीय युवक संघ, राजस्थान मित्र मंडल, कला संगम, प्रगति प्रतीक क्लब, रांची रेलवे स्टेशन दुर्गापूजा समिति, त्रिकोण हवन कुंड, सत्य अमर लोक, कल्पना लोक, अरगोड़ा दुर्गापूजा समिति सहित विभिन्न समितियों की प्रतिमाअों का नगर भ्रमण कराया गया. गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते भक्तगण चल रहे थे. भजन-कीर्तन के साथ देशभक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूम रहे थे. अबीर-गुलाल उड़ाते हुए भक्तों ने मां के जयकारों के बीच बड़ा तालाब, लाइन टैंक व अन्य तालाबों में प्रतिमाअों का विसर्जन किया गया. यह क्रम देर रात तक चलता रहा. भक्तों ने नम आंखों से मां दुर्गे को विदाई दी आैर अगले वर्ष जल्दी आने की कामना करते हुए सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की. देशप्रिय क्लब, हरिमति मंदिर वर्दमान कंपाउंड, नवयुवक संघ घोष पाड़ा सहित कई अन्य बांग्ला मंडपों की प्रतिमाअों का भी शुक्रवार को विसर्जन किया गया. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं नाचते-गाते चल रही थीं. एक-दूसरे को सिंदूर लगा कर पूजा की शुभकामनाएं दी आैर अमर सुहाग की कामना की. डोरंडा की प्रतिमाअों का विसर्जन बटन तालाब में किया गया. वहीं गुरुवार को डोरंडा के अधिकतर बांग्ला मंडपों की प्रतिमाअों का विसर्जन किया गया. रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन चंचल ने कहा कि उनके अंतर्गत आनेवाले अधिकतर पूजा पंडालों की प्रतिमाअों का आज विसर्जन कर दिया गया. उन्होंने पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए श्रद्धालु सहित सभी समाज के लोगों व प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया. जैप-वन के कलश का विसर्जन आजडोरंडा स्थित जैप-वन परिसर से 24 अक्तूबर को दिन के 10 बजे से कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. इससे पूर्व कलश की पूजा-अर्चना कर शस्त्रों की सलामी दी जायेगी. गाजे-बाजे व फायरिंग के साथ शोभायात्रा डोरंडा बटन तालाब की अोर रवाना होगी, जहां पूजा-अर्चना व बलि प्रदान कर कलश का विसर्जन कर दिया जायेगा. वहीं नवमी को अस्त्र-शस्त्र पूजन, कुंवारी कन्या पूजन, बलि पूजन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ. इसमें डीजीपी डीके पांडेय, जैप वन के समादेष्टा अमोल वेनुकांत होमकर व उनकी पत्नी सहित जैप परिवार के सदस्य शामिल हुए. पंडित भीमलाल पाठक व उनकी टीम ने पूजा-अर्चना करायी. गुरुवार को टीका उत्सव सहित अन्य कार्यक्रम हुए. इसमें एक-दूसरे को टीका लगा कर व जयंती प्रदान कर दुर्गोत्सव की शुभकामना दी गयी. महानगर समिति की सामूहिक विसर्जन शोभायात्रा आज रांची महानगर श्री दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान में 24 अक्तूबर को दिन के 12 बजे से विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा बिहार क्लब कचहरी रोड से निकलेगी, जो कचहरी चाैक होते हुए किशोरी यादव चाैक से बायें प्यादाटोली, महावीर चाैक, अपर बाजार होते हुए अलबर्ट एक्का चाैक पहुंचेगी. इसके बाद महात्मा गांधी मार्ग से होते हुए संकट मोचन मंदिर, काली मंदिर चाैक से घूम कर गंतव्य तालाब (बड़ा तालाब, लाइन टैंक) व अन्य तालाबों में मूर्तियों का विसर्जन किया जायेगा. समिति के संयोजक डाॅ अजीत सहायक, अध्यक्ष तिलक राज अजमानी, कार्यकारी अध्यक्ष रामधन बर्मन, उपाध्यक्ष अर्जुन उरांव, राजन वर्मा, वेद प्रकाश सिंह, प्रेम वर्मा, मनोज खन्ना, विनय सरावगी, प्रदीप राय बाबू, संजय सिन्हा, संजय सहाय, संजय मिनोचा ने संयुक्त रूप से पूजा समितियों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि 24 अक्तूबर को सुबह पांच से छह बजे के तक बूटी मोड़ चाैक, डाॅ जाकिर हुसैन पार्क व नामकुम थाना के पास से जरूरी वाहन प्राप्त कर सुबह 10 बजे तक विसर्जन शोभायात्रा निकालने की तैयारी पूरी कर लें. निश्चित रूप से दिन के 12 बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी. दिन के दो बजे तक विसर्जन कार्यक्रम संपन्न कर लिया जायेगा.
अश्रुपूरित नेत्रों से प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
अश्रुपूरित नेत्रों से प्रतिमाअों का हुआ विसर्जनरांची महानगर श्री दुर्गापूजा समिति की विसर्जन शोभायात्रा आजफोटो राज काैशिकरांची. राजधानी में शुक्रवार को कई पूजा पंडालों की प्रतिमाअों का विसर्जन कर दिया गया. दुर्गापूजा समितियों की अोर से अलग-अलग शोभायात्रा निकाली गयी. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की अोर से सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. शोभायात्रा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement