27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाक की ताल पर झूमते रहे लोग

ढाक की ताल पर झूमते रहे लोगयंग ब्वॉयज क्लब सेक्टर तीन से सतीश कुमाररांची . सात्विकता से लिपटा आकर्षक पंडाल. आंखों को चौंधिया देने वाली विद्युत सज्जा. मिट्टी से ही तैयार मां दुर्गे की राख कलर की साड़ी. पंडाल की शोभा में चार चांद लगाता अंदर की कलाकृति. रंग-बिरंगे खिलौनों व खान-पान का बाजार. सब […]

ढाक की ताल पर झूमते रहे लोगयंग ब्वॉयज क्लब सेक्टर तीन से सतीश कुमाररांची . सात्विकता से लिपटा आकर्षक पंडाल. आंखों को चौंधिया देने वाली विद्युत सज्जा. मिट्टी से ही तैयार मां दुर्गे की राख कलर की साड़ी. पंडाल की शोभा में चार चांद लगाता अंदर की कलाकृति. रंग-बिरंगे खिलौनों व खान-पान का बाजार. सब कुछ था यंग ब्वॉयज क्लब श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा सेक्टर तीन के पंडाल में. भक्तों की भीड़ इसे और भी भव्य बना रही है. पंडाल के बाहर ढाक की ताल लोगों को अलौकिक आनंद की अनुभूति करा रहा है. पूजा घूमने आने वाले कई लोग ताल पर झूमते रहे. इधर पूजा पंडाल में आये बच्चे डांस प्रतियोगिता को लेकर उत्साहित हैं. बार-बार पूजा समिति की ओर से बच्चों को नाम दर्ज कराने के लिए उद्घोषणा की जा रही है. मंच के आस-पास बच्चे अपने अभिभावकों के साथ अपना नाम लिखाने के लिए जुटे हुए हैं. वहीं कई बच्चे अपने अभिभावकों को पूजा परिसर में लगाये गये फूड स्टाल की ओर ले जाने की जिद करते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें