मांडर. मांडर में दो दिवसीय मुड़मा जतरा मेला 28 व 29 अक्तूबर को लगेगा. इसकी तैयारी इसके लिए बैठकों का दौर जारी है. सोमवार को भी जतरा स्थल स्थित पाड़हा भवन में बैठक आयेजित की गयी़.
एडीएम विधि व्यवस्था गिरिजा शंकर प्रसाद व सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा की अध्यक्षता मे आयोजित इस बैठक में जतरा स्थल में बिजली, पानी, पुलिस गश्त व शराबबंदी सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी़ मौके पर डीएसपी प्रमोद केसरी, सीओ मुमताज अंसरी, बीडीओ गोपी उरांव, थाना प्रभारी रामनारायण सिंह सहित अन्य मौजूद थे़.