27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई भी धर्म हिंसा की शक्षिा नहीं देता : रामस्वरूपानंद जी…ओके

कोई भी धर्म हिंसा की शिक्षा नहीं देता : रामस्वरूपानंद जी…ओके फोटो 1 – बाबा की तस्वीर डकरा. धर्म की गलत व्याख्या से देश में कटुता का माहौल बन रहा है. कोई भी धर्म हिंसा या कटुता की शिक्षा नहीं देता है. धर्म के बारे में अंधकार युक्त ज्ञान से लोग भ्रमित हो रहे हैं, […]

कोई भी धर्म हिंसा की शिक्षा नहीं देता : रामस्वरूपानंद जी…ओके फोटो 1 – बाबा की तस्वीर डकरा. धर्म की गलत व्याख्या से देश में कटुता का माहौल बन रहा है. कोई भी धर्म हिंसा या कटुता की शिक्षा नहीं देता है. धर्म के बारे में अंधकार युक्त ज्ञान से लोग भ्रमित हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है. उक्त बातें कामतगिर पीठाधिश्वर जगत गुरु रामानंदनचार्य स्वामी रामस्वरूपानंद जी महाराज ने रविवार को डकरा वीआइपी क्लब में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि सत्ता और कुरसी की लालच में नेता वाणी उन्माद से माहौल खराब करने के प्रयास में लगे रहते हैं. पंथ उन्माद व जाति उन्माद से कभी देश तरक्की नहीं कर सकता. देश की तरक्की तभी होगी, जब देश के भीतर रामराज जैसा माहौल बनेगा. रामराज तभी संभवन होगा, जब सब लोग आपस में प्रेम से रहेंगे. सूचना क्रांति के इस दौर में आपसी प्रेम और सौहार्द्र का ज्ञान पूरे दुनिया को देने की जरूरत है. ऐसा करके ही भारत विश्वगुरु की प्रतिष्ठा हासिल कर पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें