देवी कालरात्रि दिलाती हैं भय से मुक्ति लाइफ रिपोर्टर @ रांचीशारदीय नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की गयी. भक्तों ने मां से सभी की मंगलकामना की. अर्थ, धर्म, काम व मोक्ष की प्राप्ति के लिए भी कामना की. सोमवार सुबह 10.29 बजे तक षष्ठी है. इसके बाद 10.41 बजे से सप्तमी लग जायेगा, जो मंगलवार सुबह 09.48 बजे तक रहेगा. सोमवार को मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा की जायेगी. मान्यता है कि इनकी पूजा से सभी प्रकार के भयों से मुक्ति मिलती है. मां का स्वरूप देखने में भयावह लगता है, इसलिए भक्तों को इनसे डर भी लगता है़ हालांकि देवी शुंभकारी हमेशा अपने भक्तों को शुभ फल देती हैं. इनकी आराधना व ध्यान मात्र से भूत, प्रेत आदि दूर भाग जाते हैं. अग्नि, जल आदि से भी लगनेवाले भय समाप्त हो जाते हैं. दुर्गा बाटी सहित अन्य बांग्ला मंडपों में सोमवार को प्रात: 8.43 बजे के बाद से 9.40 के अंदर देवी का कल्पारंभ होगा. शाम में आमंत्रण और अधिवास होगा. इसके बाद मां का पट खोल दिया जायेगा. इससे पूर्व गाजे बाजे के साथ बेल सहित अन्य वृक्षों के नीचे पूजा की जायेगी अौर वहां निवास करने वाले सभी को पूजा में शामिल होने का निमंत्रण दिया जायेगा. मंगलवार सुबह नवपत्रिका प्रवेश कराया जायेगा .इसी के साथ मां की विधिवत आराधना शुरू हो जायेगी.
देवी कालरात्रि दिलाती हैं भय से मुक्ति
देवी कालरात्रि दिलाती हैं भय से मुक्ति लाइफ रिपोर्टर @ रांचीशारदीय नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की गयी. भक्तों ने मां से सभी की मंगलकामना की. अर्थ, धर्म, काम व मोक्ष की प्राप्ति के लिए भी कामना की. सोमवार सुबह 10.29 बजे तक षष्ठी है. इसके बाद 10.41 बजे से सप्तमी लग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement