Advertisement
पसंदीदा पंडाल के लिए करें एसएमएस
रांची : रांची के श्रेष्ठ पूजा पंडालों को पुरस्कृत करने के लिए प्रभात खबर ने श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसके लिए प्रतिभागियों को अपने मोबाइल से 5676774 पर एसएमएस या व्हाट्सअप पर एसएमएस करना है. प्रतियोगिता को पांच श्रेणियों में बेस्ट आइडल, बेस्ट लाइटिंग, बेस्ट डेकोरेशन बेस्ट पंडाल अौर बेस्ट अोवरअॉल […]
रांची : रांची के श्रेष्ठ पूजा पंडालों को पुरस्कृत करने के लिए प्रभात खबर ने श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसके लिए प्रतिभागियों को अपने मोबाइल से 5676774 पर एसएमएस या व्हाट्सअप पर एसएमएस करना है. प्रतियोगिता को पांच श्रेणियों में बेस्ट आइडल, बेस्ट लाइटिंग, बेस्ट डेकोरेशन बेस्ट पंडाल अौर बेस्ट अोवरअॉल में बांटा गया है.
ऐसे करें एसएमएस
अगर आपको अोवरब्रिज की दुर्गा पूजा समिति का डेकोरेशन अच्छा लगा, तो टाइप करें ODPS-DECORATION अौर भेज दें 56786774 पर. बरियातू पूजा समिति की प्रतिमा को सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा का सम्मान दिलाना चाहते हैं, तो टाइप करें BPS-IDOL अौर भेज दें 5676774 पर.
व्हाट्सअप का तरीका
अपना नाम # पूजा पंडाल का कोड # कटेगरी # PK अौर भेज दें @ मोबाइल नंबर 7766040303 पर. चयनित प्रतिभागियों को इनाम जीतने का भी मौका मिलेगा. इससे पहले प्रतिभािगयों को पूजा पंडाल के साथ सेल्फी लेना होगा अौर उन्हें हमें मेल करना होगा़ चयनित सेल्फी को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement