15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यारा सजा है दरबार भवानी

प्यारा सजा है दरबार भवानीआज षष्ठी है़ अधिकतर पूजा पंडालों के पट खुल जायेंगे़ भक्त मां दुर्गा का दर्शन करेंगे़ राजधानी के सभी पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है़ कारीगर फाइनल टच दे चुके है़ं दर्शनार्थियों की भीड़ जुटने लगी है़ सभी लोग मां दुर्गा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना […]

प्यारा सजा है दरबार भवानीआज षष्ठी है़ अधिकतर पूजा पंडालों के पट खुल जायेंगे़ भक्त मां दुर्गा का दर्शन करेंगे़ राजधानी के सभी पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है़ कारीगर फाइनल टच दे चुके है़ं दर्शनार्थियों की भीड़ जुटने लगी है़ सभी लोग मां दुर्गा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना करेंगे़ हर तरफ आस्था का उत्साह है़ लाइफ @ रांची की इस रिपोर्ट में पंडालों की जानकारी दी जा रही है़शक्ति स्रोत संघस्थान : गाड़ीखानापार्किंग : रातू रोड चौक, किशोरगंज चौक के पास खासियत : काल्पनिक मंदिरखर्च : 10 लाख रुपये…………..ज्योति संगम क्लबस्थान : मारवाड़ी स्कूलपार्किंग : फिरायालाल चौकखासियत : आदि मानव का विकासखर्च : 10 लाख रुपये……………नेताजी क्लबस्थान : कांटा टोलीपार्किंग : कांटा टोली रोड, बस डिपो की तरफखासियत : अक्षरधाम मंदिर, महाष्टमी व नवमी का प्रसाद वितरणखर्च : 11 लाख रुपये……………………चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समितिस्थान : अलबर्ट एक्का चौकपार्किंग : पुरुलिया रोड, चडरी रोड और हजारीबाग रोड खासियत : ग्रामीण परिवेश, मीना बाजार, 12 फीट की मां की प्रतिमाखर्च : 10 लाख रुपये ………………….श्रीश्री बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समितिस्थान : बांधगाड़ीपार्किंग : पंडाल के पास खासियत : मां गंगा की आत्मकथा, समुद्री शिप से मां की बनी प्रतिमाखर्च : 12 लाख रुपये ……………हिनू पूजा समिति बांग्ला मंडपस्थान : हिनूपार्किंग : पंडाल के बगल के मैदान मेंखासियत : बंगाली रीति रिवाज से 103 साल से हो रही पूजाखर्च : 20 लाख रुपये………………पंचमंदिर दुर्गा पूजा समितिस्थान : हरमूपार्किंग : हरमू चौकखासियत : स्वामी नारायण मंदिर, मीना बाजार, चट से निर्मित पंडालखर्च : 14 लाख रुपये…………….गीतांजलि क्लबस्थान : मोरहाबादीपार्किंग : रामकृष्ण और अंतू चौक के पास खासियत : बौद्ध मंदिर का स्वरूप, फाइबर से बना पंडालखर्च : 20 लाख रुपये……………..आरआर स्पोर्टिंग क्लबस्थान : रातू रोडपार्किंग : दूरदर्शन के सामने, रामबिलास पेट्रोल पंप के पास खासियत : सिक्किम का नमाची शिव मंदिर, विद्युत चालित गेट, मेल, 80 फीट का फाइबर पंडालखर्च : करीब 25 लाख रुपये…………….सत्य अमर लोक पूजा पंडालस्थान : मारवाड़ी भवनपार्किंग : रातू रोड और किशोरगंज चौकखासियत : नाव पर मंदिर प्रारूप, आकर्षक लाइटखर्च : 10 लाख रुपये…………भारतीय युवक संघ बकरी बाजारस्थान : अपर बाजारपार्किंग : मौलाना आजाद कॉलेज और रातू रोड चौक के पास खासियत : मिश्र की खंडहरनुमा हवेली, मीना बाजार व झूला, फूड कोर्ट खर्च : 35 लाख रुपये……………..राजस्थान मित्र मंडल पूजा समिति.स्थान : नागरमल मोदी सेवा सदन रोड.पार्किंग : बड़ा तालाब, मौलाना आजाद कॉलेज और रातू रोड चौक के पास खासियत : चूड़ी से बने पंडाल व मां दुर्गे की प्रतिमा, मीना जारा व झूला, फूड कोर्ट खर्च: 15 लाख रुपये ……………दुर्गा पूजा समिति, रेलवे स्टेशनस्थान : रांची रेलवे स्टेशनपार्किंग : पेट्रोल डिपो, सरकारी बस स्टैंड मोड़ और सिरम टोली चौकखासियत : राजस्थानी पौराणिक कलाकृति, झोपड़ी, मरुभूमि, ऊंट, हाथी, कठपुतली, फूस का भवन.खर्च : 25 लाख रुपये…………………………बिहार क्लबस्थान : कचहरी रोडपार्किंग : कचहरी चौक, नगर निगम भवन और टाउन हॉल के पास खासियत : परंपरागत पूजा, स्वर्णिम किले के रूप में बिजली चालित मां की प्रतिमाखर्च : 15 लाख रुपये………………………..दुर्गा पूजा समिति, कोकरस्थान : कोकरपार्किंग : आरएलएसवाइ कॉलेज, बिजली ऑफिस मैदान, इंडस्ट्रीयल एरियाखासियत : बांस की टोकरी से बने पंडाल,मेला, खाने-पीने की व्यवस्थाखर्च : 21 लाख रुपये………………………संग्राम क्लबस्थान : कचहरी चौकपार्किंग : कचहरी चौक के आसपासखासियत : रक्तबीज का वध, काल्पनिक मंदिरखर्च : सात लाख रुपये…………………….देशप्रिय क्लबस्थान : थड़पखनापार्किंग : आरजी स्ट्रीट और एक्सआइएसएस के सामने की गलीखासियत : परंपरागत पूजा, कला शिल्प आधारित पंडालखर्च : पांच लाख रुपये…………………………..यूथ क्लबस्थान : महावीर चौकपार्किंग : खटाल स्टैंड, श्रद्धानंद रोड खासियत: डॉ अब्दुल कलाम को समर्पित पूजा पंडालखर्च : 10 लाख रुपये……………………….कला संगम, ढिबरी पट्टीस्थान : ढिबरी पट्टीपार्किंग : खटाल स्टैंड, श्रद्धानंद रोड खासियत : इलेक्ट्रॉनिक चालित खर्च :……………………..मां भवानी युवा समितिस्थान : पिस्का मोड़पार्किंग : इटकी रोड, लोहरदगा रोड, रातू रोड खासियत : बरगद के पेड़ में मां दिखेंगीखर्च : करीब छह लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें