11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरहर दाल: खुदरा में 175 से 180 रुपये

रांची : अरहर दाल आम लोगों से दूर हो गयी है. इसके दाम में आयी तेजी से सभी लोग परेशान हैं. दाल की कीमत क्यों दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, इसका किसी के पास कोई ठोस जवाब नहीं है. कोई कह रहा है कि विदेशों से आनेवाली दाल पर बहुराष्ट्रीय कंपनी का दबदबा […]

रांची : अरहर दाल आम लोगों से दूर हो गयी है. इसके दाम में आयी तेजी से सभी लोग परेशान हैं. दाल की कीमत क्यों दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, इसका किसी के पास कोई ठोस जवाब नहीं है. कोई कह रहा है कि विदेशों से आनेवाली दाल पर बहुराष्ट्रीय कंपनी का दबदबा है, वे जैसा चाह रहे हैं, वैसा बेच रहे हैं. दाल किस कीमत पर विदेशों से खरीदारी कर देश में आ रही है, इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है. इस कारण दाल के दाम में प्रतिदिन तेजी आ रही है.

वहीं, कई लोगों का मानना है कि स्टॉकिस्टों के पास स्टॉक भरे पड़े हैं, जिस कारण भी दाम में तेजी आ रही है. वे धीरे-धीरे अपने माल को बेच रहे हैं. व्यापारियों का मानना है कि इन दिनों बाजार में आयातीत दाल का ही पूरा कब्जा है. देश की दालें लगभग नहीं के बराबर हैं, जिस कारण भी कीमत में इजाफा हो रहा है. दाल में दस दिनों के अंदर बीस रुपये किलो तक की तेजी आ गयी है. तीन अक्तबूर तक जो अरहर दाल थोक में 140 से 150 रुपये बिक रही थी, वही दाल 14 अक्तूबर से 150 से 170 रुपये की दर से बिक रही है. इस कारण खुदरा बाजार में यह दाल 175 से 180 रुपये किलो की दर से बिक रही है. यही कारण है कि लोग अब अरहर दाल की जगह दूसरे दालों से काम चला रहे हैं.

रिलायंस फ्रेश में अरहर दाल 173 रुपये किलो
रिलायंस फ्रेश में अरहर दाल 173 रुपये किलो की दर से बिक रही है. वहीं चना दाल 77, मूंग दाल 125, लाल चना 73 व मसूर दाल 108 रुपये किलो की दर से बिक रही है. ऑरगेनिक दाल इससे काफी महंगी है.

फिलहाल कीमत में गिरावट की उम्मीद कम
दुकानदारों का कहना है कि अरहर दाल में आयी इस तेजी से हमलोग भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि नयी फसल आने तक कीमत में गिरावट की संभावना काफी कम है. नयी फसल होली के आसपास आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. वहीं उड़द दाल की कीमत दुर्गा पूजा के बाद गिरने की संभावना है, क्योंकि इसके बाद झारखंड से उड़द दाल आनी शुरू हो जायेगी, वहीं नवंबर महीने में असम सहित अन्य जगहों से भी यह दाल मिलने लगेगी.

14 अक्तूबर की कीमत

मसूर 82 से 84
पीला मसूर 68
मूंग 108 से 110
चना गोटा 60 से 65
चना मध्यम 55 से 58
चना दाल 63 से 67
उड़द दाल 140
काबुली छोटा 55
काबुली बड़ा 65
राजमा लाल 58
चित्रा 70
मटर 30
मटर दाल 31
(कीमत थोक में पंडरा स्थित मंडी की है)

तीन अक्तूबर की कीमत
उड़द व मसूर 78 से 85
मूंग 90 से 105
चना गोटा 52 से 58
चना दाल 55 से 62
काबुली 51 से 60
राजमा लाल 60
राजमा सफेद 55 से 68
(सभी कीमत थोक में पंडरा स्थित मंडी की है) .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें