7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया से छुट्टी नहीं लेंगे शिक्षक, करेंगे आंदोलन

रांची : शिक्षकों ने मुखिया से छुट्टी लेने के सरकार के फैसले का विरोध किया है़ शिक्षकों ने कहा है कि वे किसी हाल में सरकार के आदेश को नहीं मानेंगे़ शिक्षकों ने इसके विरोध में आंदोलन की घोषणा की है़. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर व प्रवक्ता संजय कुमार ने […]

रांची : शिक्षकों ने मुखिया से छुट्टी लेने के सरकार के फैसले का विरोध किया है़ शिक्षकों ने कहा है कि वे किसी हाल में सरकार के आदेश को नहीं मानेंगे़ शिक्षकों ने इसके विरोध में आंदोलन की घोषणा की है़.

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर व प्रवक्ता संजय कुमार ने कहा कि संघ मुखिया से छुट्टी लेने के आदेश को नहीं मानेगा़ यह आदेश शिक्षकों को मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने वाला है़ शिक्षक स्कूल छोड़ कर छुट्टी के लिए मुखिया को कहां खोजते फिरेंगे. मुखिया कोई सरकारी अधिकारी नहीं हैं, जो प्रतिदिन कार्यालय में बैठै़ ऐसे में शिक्षक अवकाश के लिए मुखिया को कहां खोजेंगें. महिला शिक्षक को और अधिक परेशानी होगी़

संघ का कहना है कि शिक्षकों की अन्य समस्याओं के समाधान के प्रति सरकार गंभीर नहीं है़ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं दी गयी़ राज्य के 95 प्रतिशत मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक नहीं है़ सरकार की ओर से इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी़ संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने कहा कि दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया जायेगा. अगर आदेश वापस नहीं लिया गया तो शिक्षक हड़ताल पर जाने की घोषणा करेंगे.

राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव संजय त्रिवेदी ने कहा है कि शिक्षक सरकार के आदेश को नहीं मानेंगे़ इससे शिक्षकों को काफी परेशानी होगी़ उन्होंने कहा है कि सरकार जल्द से जल्द निर्णय वापस ले़ निर्णय वापस नहीं लेने की स्थिति में संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें