27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल टूर्नामेंट 22 अक्तूबर से

फुटबॉल टूर्नामेंट 22 अक्तूबर सेरांची. आरा फुटबॉल क्लब आरा के तत्वावधान में 22 अक्तूबर से सदभावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. टूर्नामेंट में 24 टीमें हिस्सा लेंगी. टंगरा टोली मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर और प्रवेश शुल्क 2001 रुपये है. टूर्नामेंट की विजेता टीम को […]

फुटबॉल टूर्नामेंट 22 अक्तूबर सेरांची. आरा फुटबॉल क्लब आरा के तत्वावधान में 22 अक्तूबर से सदभावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. टूर्नामेंट में 24 टीमें हिस्सा लेंगी. टंगरा टोली मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर और प्रवेश शुल्क 2001 रुपये है. टूर्नामेंट की विजेता टीम को 20,001 रुपये, उप विजेता को 15,001 रुपये व तीसरे स्थान पर आनेवाली टीम को 10,001 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. टूर्नामेंट में भाग लेने की इच्छुक टीमें अध्यक्ष विजय टोप्पो (9608126839) या सचिव पंचू तिर्की (9934147113) से संपर्क कर सकती हैं.रांची. अमर शहीद बिरसा क्लब तेतर टोली के तत्वावधान में 17 अक्तूबर से डबल खस्सी इनामी फुटबॉल टूर्नामेंट की आयोजन किया गया है. टूर्नामेंट में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर व प्रवेश शुल्क 850 रुपये है. टूर्नामेंट में 24 टीमें हिस्सा लेंगी. मैच में टीमें नौ-नौ खिलाड़ियों को उतार सकती हैं. मैच 20-20 मिनट के होंगे. विजेता टीम को खस्सी व 1500 रुपये, उप विजेता को खस्सी व 500 रुपये व तीसरे स्थान पर आनेवाली टीम को 1000 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए 8541017944 या 7870488845 पर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें