10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडरा में मतगणना केंद्र न बनायें : चेंबर

पंडरा में मतगणना केंद्र न बनायें : चेंबरचेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेंद्र कुमार से की मुलाकातरांची. फेडरेशन चेंबर ने पंचायत चुनाव के बाद पंडरा को मतगणना केंद्र नहीं बनाने की मांग की है. चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने उपाध्यक्ष तुलसी पटेल के नेतृत्व में उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेंद्र कुमार से मुलाकात की. उन्होंने […]

पंडरा में मतगणना केंद्र न बनायें : चेंबरचेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेंद्र कुमार से की मुलाकातरांची. फेडरेशन चेंबर ने पंचायत चुनाव के बाद पंडरा को मतगणना केंद्र नहीं बनाने की मांग की है. चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने उपाध्यक्ष तुलसी पटेल के नेतृत्व में उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेंद्र कुमार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए कृषि बाजार प्रांगण पंडरा स्थित दुकानों-गोदामों के अधिग्रहण से व्यवसाय लंबी अवधि तक ठप हो जाता है. कम समय में दुकान-गोदाम खाली करना आसान नहीं है, साथ ही भंडारित वस्तुओं को हटा कर रखने के लिए स्थान भी खोजना होता है. ग्राहक भी इस बीच दूसरे दुकानदार से कारोबार करना शुरू कर देता है. प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव के दौरान गाड़ियों को पकड़ कर सीज नहीं करने का भी अाग्रह किया. उन्होंने चेंबर द्वारा दायर पीआइएल पर झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश की ओर भी ध्यान दिलाया. इसमें 27 जुलाई 2015 को मतगणना कार्य कराने से बाजार पर पड़नेवाले असर का स्थाई समाधान ढूंढ़ने का आदेश सरकार को दिया है. चेंबर की याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकार को छह सप्ताह में जवाब भी दाखिल करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने वैकल्पिक स्थान के तौर पर खेलगांव, मोरहाबादी मैदान अथवा सर्ड सहित अन्य विकल्प पर विचार करने का आग्रह किया. उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेंद्र कुमार ने मामले में जिला प्रशासन से बात करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, प्रवीण छाबड़ा, राजेश कौशिक, अभय बदानी, आनंद काबरा, अशोक मंगल, जेपी मित्तल सहित अन्य सदस्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें