7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोक में पानी का बिल भेज रहा नगर निगम

थोक में पानी का बिल भेज रहा नगर निगम निगम की मनमानी भारी पड़ रही शहर की जनता को18 हजार से लेकर 48 हजार तक का बिल भेजा निगम ने संवाददाता, रांची रांची नगर निगम की कार्यशैली से शहर की जनता त्रस्त है. कभी सप्लाइ नल से पानी नहीं आता है, तो कभी समय पर […]

थोक में पानी का बिल भेज रहा नगर निगम निगम की मनमानी भारी पड़ रही शहर की जनता को18 हजार से लेकर 48 हजार तक का बिल भेजा निगम ने संवाददाता, रांची रांची नगर निगम की कार्यशैली से शहर की जनता त्रस्त है. कभी सप्लाइ नल से पानी नहीं आता है, तो कभी समय पर पानी का बिल निगम की ओर से नहीं भेजा जाता है. निगम द्वारा इस बार थोक के भाव में 20 हजार से अधिक कनेक्शनधारियों को पानी का बिल भेजा गया है. किसी का बिल 18 हजार आया है, तो किसी को 48 हजार रुपये तक जमा कराने को कहा गया है. निगम ने आठ साल के बाद यह बिल लोगों के हाथों में थमाया है. जो बिल भेजा जा रहा है, उसमें अधिकतर घरों को यह नोटिस दिया जा रहा है कि आपके द्वारा वर्ष 2006 में वाटर कनेक्शन लिया गया था. लेकिन आपने अभी तक बिल का भुगतान नहीं किया है. इसलिए एक ही बार में इस बिल का भुगतान करें अन्यथा आपको बकाये बिल पर अतिरिक्त ब्याज चुकाना पड़ेगा. जमा करने पर भी नहीं लेते थे बिलनिगम के एकमुश्त वाटर बिल ने जहां लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं लोग इस बात की भी शिकायत कर रहे हैं कि पहले जब वे खुद नगर निगम में बिल जमा करने जाते थे, तो वाटर बोर्ड में उनका बिल जमा नहीं लिया जाता था. निगम के कर्मचारी उनसे कहते थे कि ऐसे कैसे पानी का बिल जमा हो जायेगा. पहले अापके घर की मीटर रीडिंग ली जायेगी, फिर पानी का बिल जमा लिया जायेगा. शिकायतों का अंबार लगा इधर, निगम जहां लोगों के घरों पर बिल भिजवा रहा है, वहीं निगम की ओर से की गयी गड़बड़ियां भी सामने आ रही है. निगम में 800 से अधिक लोगों ने आवेदन दिया है कि उनके घर में पानी का कनेक्शन लेने के बाद कुछ दिनों तक पानी आया, उसके बाद से पानी आना ही बंद हो गया. ऐसे में हम आठ सालों का बिल कैसे चुकायेंगे.कर्मचारियों की कमी से उत्पन्न हुई यह स्थिति परेशानी हो, तो तीन किस्तों में जमा करें बिल कर्मचारियों की कमी के कारण लोगों को ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अब इसमें सुधार किया जा रहा है. निजी एजेंसी को टैक्स वसूलने का काम सौंप दिया गया है. अब एजेंसी हर तीन माह में पानी का बिल वसूलेगी. वैसे अगर किसी को एकमुश्त में पानी का बिल जमा करने में परेशानी हो रही है, तो वह तीन किश्तों में पानी का बिल जमा कर सकता है. नरेश कुमार सिन्हा, पीआरओ, रांची नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें