7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत इलेक्ट्रॉनक्सि अब क्लब रोड में भी

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स अब क्लब रोड में भीफोटो हैरांची. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने नये मल्टी ब्रांड शोरूम की शुरुआत की गयी. क्लब रोड स्थित आश्रिता कंप्लेक्स में इस शोरूम के संचालक मो ग्यासूद्दीन और इशा इस्माइल ने किया. हाउस होल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स की आइटम के साथ इस शोरूम में ऑफर भी पेश किये गये हैं. मो ग्यासूद्दीन ने […]

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स अब क्लब रोड में भीफोटो हैरांची. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने नये मल्टी ब्रांड शोरूम की शुरुआत की गयी. क्लब रोड स्थित आश्रिता कंप्लेक्स में इस शोरूम के संचालक मो ग्यासूद्दीन और इशा इस्माइल ने किया. हाउस होल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स की आइटम के साथ इस शोरूम में ऑफर भी पेश किये गये हैं. मो ग्यासूद्दीन ने बताया कि पिछले 15 साल से टूरिस्ट कंप्लेक्स प्रतिष्ठान ग्राहक सेवा में अग्रणी रहा है. नये शोरूम में शुरुआती ऑफर दिया जा रहा है. इसमें हर 10 हजार रुपये की खरीदारी पर कूपन दिया जा रहा है. इसमें ग्राहक पांच मोटर साइकिल व 101 सोने के सिक्के ड्रॉ के द्वारा जीत सकते हैं. मल्टी ब्रांड शोरूम में सोनी, पैनासोनिक, हिताची, वर्लपूल व वीडियोकोन के उत्पाद ग्राहकों के लिए पेश किये गये हैं. इसके अलावा कंपनी के ऑफर का लाभ दिया जा रहा है. साथ ही आसान फाइनांस की सुविधा भी है. उदघाटन के अवसर मो ग्यासूद्दीन परिवार की बेटियों ने विशेष सहयोग किया. उन्होंने बताया कि बेटियों को लेकर जो जागरूकता फैलाई जा रही है, उसी क्रम में परिवार की बेटियों को उदघाटन की जिम्मेवारी दी गयी थी. इसमें बुशरा, इमराना, रेहाना, रूशदा व हुमैरा परवीन ने मुख्य भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें