निलय इंस्टीट्यूट के छात्रों ने विवि में किया प्रर्दशन (तसवीर ट्रैक पर है)परीक्षा नियंत्रक व प्रोवीसी का किया घेरावमुख्य संवाददाता, रांची निलय एजुकेशन ट्रस्ट कॉलेज के सत्र 2013-17 के इंजीनियिरंग के विद्यार्थियों ने गुरुवार को रांची विवि मुख्यालय में जम कर प्रदर्शन किया. उनके साथ एनएसयूआइ राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन भी थे़ छात्रों ने पहले विवि मुख्यालय में प्रदर्शन किया. इसके बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ एके झा का दो घंटे तक घेराव किया. उसके बाद प्रोवीसी डॉ एम रजिउद्दीन का भी घेराव किया. छात्रों का कहना था कि संस्थान की एआइसीटीइ द्वारा मान्यता रद्द कर दी गयी है. इसके बाद संस्थान के विद्यार्थियों का स्थानांतरण अन्य कॉलेजों में किया जाना था. लेकिन रांची विवि द्वारा अभी तक स्थानांतरण नहीं किया गया है. इसके बावजूद संस्थान द्वारा शुल्क की वसूली की जा रही है. उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. प्रतिकुलपति ने छात्रों से कहा कि कुलपति की अनुपस्थिति में वे निर्णय नहीं ले सकते. प्रतिकुलपति ने कहा कि छात्र हित में विवि प्रशासन सरकार व संस्थान के बीच मध्यस्थता करेगा. इस बारे में कुलपति व सरकार से बातचीत करेंगे. इसके बाद छात्र शांत हुए. इस अवसर पर अनिकेत राज, आरूषी वंदना, राहुल, सैयद फरहान, बादल, सूरज, संजय, पंचम, सन्नी व अन्य उपस्थित थे.
निलय इंस्टीट्यूट के छात्रों ने विवि में किया प्रर्दशन (तसवीर ट्रैक पर है)
निलय इंस्टीट्यूट के छात्रों ने विवि में किया प्रर्दशन (तसवीर ट्रैक पर है)परीक्षा नियंत्रक व प्रोवीसी का किया घेरावमुख्य संवाददाता, रांची निलय एजुकेशन ट्रस्ट कॉलेज के सत्र 2013-17 के इंजीनियिरंग के विद्यार्थियों ने गुरुवार को रांची विवि मुख्यालय में जम कर प्रदर्शन किया. उनके साथ एनएसयूआइ राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन भी थे़ छात्रों ने पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement