रांची: मांडर में 20 अक्तूबर से मुड़मा मेला शुरू हो रहा है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेले को लेकर 25 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तीन सेक्टरों में की गयी है. मेला नियंत्रण कक्ष में नौ, गश्ती दल में 12, सेक्टर प्रतिनियुक्ति में चार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा सुरक्षा को लेकर 120 सशस्त्र बल, 28 लाठी बल व 20 महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
छेड़खानी करनेवालों पर होगी निगरानी: जिला प्रशासन ने मेला के दौरान निर्धारित मार्ग से जतरा मैदान तक गश्ती के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है, जो महिलाओं के साथ होनेवाले छेड़खानी व अफवाह फैलानेवाले असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेंगे.
चिकित्सा व्यवस्था: दो दिनों तक चलनेवाले इस मेले में चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है. इस बाबत सिविल सजर्न को एंबुलेंस व चिकित्सकों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.