रांची: रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से झारखंड बिजली बोर्ड के सीएंडडी कैटगरी के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. यह जानकारी आरइसी के कार्यकारी निदेशक विनोद बिहारी ने प्रेस मीट में दी.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बिजली व्यवस्था को कैसे सुचारु रखा जाये,लाइन लॉस कैसे कम हो, राजस्व में कैसे वृद्धि हो सहित अन्य जानकारी दी जायेगी. इस प्रशिक्षण के लिए केंद्र सरकार ने आरइसी को अधिकृत किया है, जो रांची के एक्सआइएसएस में प्रशिक्षण का आयोजन करेगी. इसमें इस उपक्रम के अलावा एक्सआइएसएस के लोग इन कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे. प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान एक स्टड़ी मैटेरियल सहित अन्य कुछ दिया जायेगा. इसके लिए जल्द बिजली बोर्ड से एकारनामा होगा, जिसके बाद यह प्रशिक्षण शुरू होगा.
2013-14 के लिए 35 सर्किल के लिए बिजली बोर्ड की ओर से फ्रेंचाइजी नियुक्त किया जायेगा, जिसके बाद से इन फ्रेंचाइजी के लोगों को भी प्रशिक्षित किया जायेगा. श्री बिहारी ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद से कामकाज के स्तर में काफी सुधार होगा.वहीं उपभोक्ता को बेहतर बिजली मिलने के अलावा उन्हें अधिक से अधिक सुविधा का लाभ मिलें, इसका भी उन्हें फायदा होगा. वर्ष 11-12 में 1946 लोगों को यह प्रशिक्षण दिया गया है. प्रेस मीट में मुख्य परियोजना प्रबंधक अंजन लाहिरी,हेमंत कुमार,जयदेव बनर्जी,जी शंकर आदि उपस्थित थे.