21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाड़े की बोलेरो लेकर फरार हुए रांची आ रहे लोग

भाड़े की बोलेरो लेकर फरार हुए रांची आ रहे लोगप्रतिनिधि, चाकुलियाश्यामसुंदपुर थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर चार-पांच अक्तूबर की रात अज्ञात लोगों ने बोलेरो ( डब्ल्यूबी 20-17 जी-3435) के चालक विनोद माइती के हाथ और मुंह बांध कर पिताजुड़ी-श्यामसुंदरपुर के बीच जंगल में फेंक दिया और बोलेरो लेकर फरार हो गये. मंगलवार की सुबह […]

भाड़े की बोलेरो लेकर फरार हुए रांची आ रहे लोगप्रतिनिधि, चाकुलियाश्यामसुंदपुर थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर चार-पांच अक्तूबर की रात अज्ञात लोगों ने बोलेरो ( डब्ल्यूबी 20-17 जी-3435) के चालक विनोद माइती के हाथ और मुंह बांध कर पिताजुड़ी-श्यामसुंदरपुर के बीच जंगल में फेंक दिया और बोलेरो लेकर फरार हो गये. मंगलवार की सुबह जंगल में पड़े चालक पर एक शिक्षक की नजर पड़ी. शिक्षक ने चालक को बंधन से मुक्त किया. चालक थाना पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. चालक विनोद माइती ने बताया कि कोलकाता से तीन लोगों ने रांची जाने के लिए वाहन को रिजर्व किया. उसने बताया कि वाहन की बुकिंग नेट के माध्यम से की गयी थी. वह कोलकाता से तीन लोगों को लेकर जमशेदपुर की ओर जा रहा था. बहरागोड़ा के पास कुछ और लोग गाड़ी में बैठे. फिर अपराधियों ने गाड़ी को अपने कब्जे में कर लिया और उसे बांध कर वाहन के पीछे सीट पर बैठा दिया. उसके दोनों हाथ बांध कर मुंह पर रूमाल बांध दिया था. श्यामसुंदपुर थाना के कुछ दूर आगे ले जाकर उसे जंगल में फेंक दिया. सामाचार लिखे जाने तक पुलिस चालक से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें