19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::पति के पैसे के लिए बैंक का चक्कर लगा कर थक चुकी है बसंती

ओके:::पति के पैसे के लिए बैंक का चक्कर लगा कर थक चुकी है बसंती फोटो. बसंती देवी. बुढ़मू़ अपने पति के पैसे के लिए बैंक के चक्कर लगा कर थक चुकी है बसंती देवी़ बसंत देवी के अनुसार, बुढ़मू थाना क्षेत्र के साढ़म गांव निवासी सचन महतो की मौत 29 जनवरी 2014 को बीमारी के […]

ओके:::पति के पैसे के लिए बैंक का चक्कर लगा कर थक चुकी है बसंती फोटो. बसंती देवी. बुढ़मू़ अपने पति के पैसे के लिए बैंक के चक्कर लगा कर थक चुकी है बसंती देवी़ बसंत देवी के अनुसार, बुढ़मू थाना क्षेत्र के साढ़म गांव निवासी सचन महतो की मौत 29 जनवरी 2014 को बीमारी के कारण हो गयी़ सचन महतो की मौत के बाद उनकी पत्नी बसंती देवी से बैंक ऑफ इंडिया के बुढ़मू शाखा के अधिकारियों ने संपर्क किया़ उन्हें बताया गया कि उनके पति ने बैंक से ऋण ले रखा है, तब बंसती देवी ने बैंक का ऋण अदा कर दिया़ इसके बाद बसंती देवी बैंक पहुंची और अपने पति के बचत खाता में मौजूद पैसे को अपने खाते में स्थानांनतरण करने को कहा़ बसंती के अनुसार, तब बैंक के कर्मियों ने उन्हें जरूरी कागजात लाने को कहा़ बसंती ने बैंक के अधिकारियों को पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, अपना एवं अपने पति का आधार कार्ड व पहचान पत्र, मुखिया द्वारा सत्यापित किया हुआ आवेदन , वार्ड सदस्य द्वारा सत्यापित किया हुआ आवेदन एवं कचहरी द्वारा सत्यापित शपथपत्र के अलावा कई अन्य जरूरी कागजात बैंक के अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया़ लेकिन बसंती देवी के पति का पैसा बसंती देवी के खाते में स्थानानंतरित नहीं किया़ बैंककर्मियों ने अब बसंती देवी के सामने एक नयी शर्त रखी है कि दो ग्रांटर लेकर आइये़ साथ ही कहा कि प्रत्येक ग्रांटर के खाते में कम से कम 20-20 हजार रुपये होने चाहिए़ बसंती देवी ग्रांटरों को खोज कर थक चुकी है़ उन्हें अब भय लग रहा है कि उनके पति का पैसा अब उन्हें नहीं मिल पायेगा़ इधर, मामले पर बैंककर्मियों ने बताया कि हमें अधिकारियों से जिस प्रकार का निर्देश मिलता है, हम उसी के आधार पर कार्य करते हैं़ जब तक दो ग्रांटरों की व्यवस्था बसंती देवी नहीं करती हैं, तब तक पैसा बसंती देवी के खाते में नहीं भेजा जायेगा़ ज्ञात हो कि सचन महतो नि:शक्त थे़ वर्तमान में बसंती देवी के ऊपर दो बच्चों को पालने की जवाबदेही है़ आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बसंती देवी कठिन परिस्थिति में अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें