9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंतेजार अली को रिहा करें, नहीं तो सड़क पर उतरेंगे

इंतेजार अली को रिहा करें, नहीं तो सड़क पर उतरेंगे- मुखबीरों के सहारे चलती है पुलिस : झाछसं – शहर को अशांत करने वालों की गिरफ्तारी की भी मांगसंवाददाता रांची झारखंड छात्र संघ ने डॉ इंतेजार अली को झूठे साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाते हुए सरकार से उनकी रिहाई की मांग की है़ […]

इंतेजार अली को रिहा करें, नहीं तो सड़क पर उतरेंगे- मुखबीरों के सहारे चलती है पुलिस : झाछसं – शहर को अशांत करने वालों की गिरफ्तारी की भी मांगसंवाददाता रांची झारखंड छात्र संघ ने डॉ इंतेजार अली को झूठे साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाते हुए सरकार से उनकी रिहाई की मांग की है़ इस मुद्दे पर सोमवार को कडरू में बैठक हुई. इसमें अध्यक्ष एस अली ने कहा कि यदि सरकार ने ऐसा नहीं किया, तो छात्र सड़क पर उतरेंगेे़ पुलिस-प्रशासन स्वयं अनुसंधान नहीं कर मुखबीरों के आधार पर फैसला ले रही है, इसीलिए आदिवासी, मुसलिम, पिछड़े और दलित वर्ग के निर्दोष लोग जेलों में बंद है़ं उन्होंने कहा कि कई तरह से निर्दोष साबित होने के बावजूद पुलिस प्रशासन डॉ इंतेजार अली को रिहा नहीं कर अपनी गलतियां छिपाने के लिए अनुसंधान के नाम पर उनके परिवार के लोगों को प्रताड़ित कर रही है़ रिहाई की मांग को लेकर 10 अक्तूबर से हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा़ बैठक में रंजीत उरांव, मो इमरान, अमर उरांव, धर्मेन्द्र कुमार, मो फुरकान, लतीफ आलम, आफताब आलम, मो जियाउद्दीन, रेहान, नौशाद सहित कई छात्र मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें