Advertisement
नुकीले हथियार से की गयी थी हत्या
-पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा -परिजनों को थी गोली मार कर हत्या किये जाने की आशंका रांची : मिल्लत कॉलोनी निवासी मो मोख्तार की हत्या गोली मार कर नहीं, ब्लकि नुकीले हथियार से की गयी थी. मो मोख्तार के गले में जो जख्म था, वह गोली की नहीं, बल्कि नुकीले […]
-पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा
-परिजनों को थी गोली मार कर हत्या किये जाने की आशंका
रांची : मिल्लत कॉलोनी निवासी मो मोख्तार की हत्या गोली मार कर नहीं, ब्लकि नुकीले हथियार से की गयी थी. मो मोख्तार के गले में जो जख्म था, वह गोली की नहीं, बल्कि नुकीले हथियार का था.
इस बात की पुष्टि एसएसपी प्रभात कुमार ने पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट देखने के बाद की. एसएसपी ने बताया कि जिस हथियार से हमला हुआ था, वह संभवत: खुरपी की तरह होगा. अब पुलिस यह पता लगी रही है कि हत्या की वजह क्या थी और हत्या करने वाले कौन थे. जानकारी के अनुसार मो मोख्तार का शव डोरंडा पुलिस ने 25 सितंबर की रात बरामद किया था.
उल्लेखनीय है कि परिजनों ने मो मुख्तार की मौत के मामले में पुलिस को आशंका जताते हुए बताया था कि उसकी हत्या गले में गोली मार कर अाैर तेजधार हथियार से की गयी है. परिजन ने मो माेख्तार के गले में गोली का निशान देखे जाने के संबंध में भी पुलिस को जानकारी दी थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सही नहीं निकली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement